नयी दिल्ली: हिन्द-प्रशांत क्षेत्र में चीन की बढती आक्रामकता के बीच जापान ने आज रक्षा एवं सुरक्षा क्षेत्र में भारत के साथ बेहतर सहयोग पर जोर दिया जिनमें समुद्री सुरक्षा का क्षेत्र शामिल है.
रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने साफ किया कि भारत जापान के साथ अपने संबंधों को ‘बहुत महत्व’ देता है और जापान रक्षा प्रोद्योगिकी क्षेत्र समेत ‘मेक इन इंडिया’ कार्यक्रम में एक विशेष सहयोगी है.जापान की चार दिनों की यात्रा पर गए पर्रिकर ने आज वहां के विदेश मंत्री फुमियो किशिदा के साथ बातचीत की.वार्ता के दौरान किशिदा ने दोनों देशों के बीच रणनीतिक हितों की समानता पर जोर दिया और द्विपक्षीय रक्षा एवं सुरक्षा सहयोग बढाने की जापान की इच्छा से अवगत कराया जिसमें समुद्री सुरक्षा का क्षेत्र शामिल है.

