Advertisement
कैंसर पर दुनिया भर में होने वाला खर्च हांगकांग के जीडीपी के बराबर
नयी दिल्ली : कैंसर पर दुनिया भर में होने वाला खर्च हांगकांग के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के बराबर पहुंच गया है, जो विश्व की 35वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. इस महीने के आखिर में कतर में वैश्विक स्वास्थ्य सम्मेलन में पेश की जाने वाली एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है. रिपोर्ट […]
नयी दिल्ली : कैंसर पर दुनिया भर में होने वाला खर्च हांगकांग के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) के बराबर पहुंच गया है, जो विश्व की 35वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है. इस महीने के आखिर में कतर में वैश्विक स्वास्थ्य सम्मेलन में पेश की जाने वाली एक नई रिपोर्ट में यह दावा किया गया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि यह अनुमान है कि 2008 से 2030 तक अधिक आय वाले देशों में कैंसर के मामले में 65 फीसदी, मध्यम आय वाले देशों में 80 फीसदी और दुनिया के सबसे गरीब देशों में 100 फीसदी वृद्धि होगी.
इस नई रिपोर्ट में इन आंकडों का जिक्र किया गया है. यह रिपोर्ट 17-18 फरवरी से विश्व नवोन्मेष स्वास्थ्य सम्मेलन (डब्ल्यूआईएसएच) में पेश की जाएगी. हांगकांग का जीडीपी 2013 में कथित तौर पर 274 अरब डॉलर था.
डब्ल्यूआईएसएच के एक बयान में कहा गया है कि दुनिया भर में स्वास्थ्य क्षेत्र की अर्थव्यवस्था में अगले 10 साल में कैंसर की पहचान में 16 से 32 फीसदी की वृद्धि होने की उम्मीद है.
चार फरवरी को विश्व कैंसर दिवस के अवसर से पहले रिपोर्ट तैयार करने वाले इन शुरुआती तथ्यों को जारी कर रहे हैं ताकि वैश्विक स्तर पर कैंसर के खतरे के प्रति जागरुकता लाई जा सके.
डब्ल्यूआईएसएच शिक्षा, विज्ञान और सामुदायिक विकास के लिए कतर फाउंडेशन की पहल है और इसका उद्देश्य स्वास्थ्य विकास को बढावा देना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement