Advertisement
श्रीलंका के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री जालसाजी के मामले में गिरफ्तार
कोलंबो: श्रीलंका के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टी अट्टानायके को कथित तौर पर एक जाली दस्तावेज पेश करने के लिए गिरफ्तार किया गया है जिसमें राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना और प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे के देश में तमिलों को ज्यादा अधिकार देने के लिए एक गुप्त समझौते पर सहमत होने का दावा किया गया था. पुलिस प्रवक्ता अजित […]
कोलंबो: श्रीलंका के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री टी अट्टानायके को कथित तौर पर एक जाली दस्तावेज पेश करने के लिए गिरफ्तार किया गया है जिसमें राष्ट्रपति मैत्रीपाला सिरीसेना और प्रधानमंत्री रनिल विक्रमसिंघे के देश में तमिलों को ज्यादा अधिकार देने के लिए एक गुप्त समझौते पर सहमत होने का दावा किया गया था.
पुलिस प्रवक्ता अजित रोहाना ने कहा कि अट्टानायके को जालसाजी के आरोपों को लेकर गिरफ्तार किया गया.पुलिस ने कहा कि आठ जनवरी को हुए राष्ट्रपति चुनाव के दौरान जाली दस्तावेज पेश करने के मामले में आगे की पूछताछ के लिए कोलंबो अपराध शाखा ने अट्टानायके को गिरफ्तार किया है.
पूर्व स्वास्थ्य मंत्री ने राष्ट्रपति सिरीसेना और प्रधानमंत्री विक्रमसिंघे के बीच एक समझौते के तौर पर दस्तावेज पेश किया था.
समझौते में तमिलों को संविधान के 13वें संशोधन द्वारा दिए गए अधिकारों की तुलना में ज्यादा अधिकार देने की बात कही गयी थी.जुलाई 1987 में हुई भारत-श्रीलंका संधि का पालन करने वाले 13वां संशोधन के तहत श्रीलंका सरकार प्रांतों को कुछ अधिकार हस्तांतरित करने पर सहमत हुई थी.
समझौते में राष्ट्रीय रक्षा व्यय 40 प्रतिशत कम करने और राजपक्षे के खिलाफ अंतरराष्ट्रीय युद्ध अपराध जांच में सहयोग करने की भी बात कही गयी थी.सिरीसेना और विक्रमसिंघे ने अट्टानायके पर जाली हस्ताक्षर करने का आरोप लगाया था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement