17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइएस के हाथों शहीद हुए जापानी पत्रकार की पत्नी ने कहा, मैं टूट चुकी हूं पर पति पर गर्व है

तोक्यो : इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के हाथों मारे गए जापानी बंधक केंजी गोतो की पत्नी ने आज कहा कि वह टूट चुकी हैं लेकिन उन्हें अपने पति पर गर्व है. चरमपंथियों ने गोतो का सिर काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था.एक ब्रितानी पत्रकार समूह रॉरी पेक ट्रस्ट, रिंको जोगो ने एक बयान […]

तोक्यो : इस्लामिक स्टेट के चरमपंथियों के हाथों मारे गए जापानी बंधक केंजी गोतो की पत्नी ने आज कहा कि वह टूट चुकी हैं लेकिन उन्हें अपने पति पर गर्व है. चरमपंथियों ने गोतो का सिर काटकर उसे मौत के घाट उतार दिया था.एक ब्रितानी पत्रकार समूह रॉरी पेक ट्रस्ट, रिंको जोगो ने एक बयान जारी करके इस मुश्किल समय में उनके (गोतो की पत्नी के) परिवार की निजता का सम्मान करने का अनुरोध किया है और साथ देने वालों का धन्यवाद दिया है.

इस हत्या पर जापान के प्रधानमंत्री शिंजे अबे ने कड़ी प्रतिक्रिया जतायी थी और विश्व समुदाय से आइएसआइएस के खिलाफ एकजुट होने की अपील की थी.

गोतो की पत्नी ने कहा, ‘‘मुझे अपने पति पर बेहद गर्व है, जिन्होंने इराक, सोमालिया और सीरिया जैसे युद्धरत इलाकों में लोगों की मुश्किलों की रिपोर्टिंग की’’ उन्होंने कहा, ‘‘यह उनका जुनून था कि वह हमें युद्ध की त्रसदियों के कारण आम जनता पर पडने वाले प्रभावों के बारे में बताएं. खासतौर पर बच्चों के नजरिए से.’’

गोतो बीते अक्तूबर में अपनी सबसे छोटी बेटी के जन्म के कुछ ही सप्ताह बाद सीरिया चले गए थे. कुछ ही समय बाद आतंकियों ने उन्हें पकड लिया था.कथित तौर पर इस्लामिक स्टेट समूह द्वारा की गई गोतो की हत्या को दर्शाने वाला वीडियो जारी होने के बाद गोतो की मौत से दुखी एवं भयभीत जापान ने हवाईअड्डों के साथ-साथ विदेशों में दूतावास जैसे जापानी प्रतिष्ठानों एवं स्कूलों में सुरक्षा कडी करने के आदेश जारी कर दिए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें