वाशिंगटन : अमेरिकी सांसदों ने कैलिफोर्निया राज्य से, अमेरिकी कांग्रेस के पहले भारतीय सदस्य दलीप सिंह सौंद को कैलिफोर्निया हॉल ऑफ फेम में शामिल करने का अनुरोध किया है.
ऐमी बेरा के नेतृत्व में कैलिफोर्निया के 14 कांग्रेस सदस्यों ने राज्य के गवर्नर जेरी ब्राउन को एक पत्र लिखकर कहा कि सौंद ‘‘मानव एवं नागरिक अधिकारों और एशियाई-अमेरिकी समुदाय के अगुआ’’ थे.
सांसदों ने पत्र में लिखा, ‘‘ऐसे समय में जब हम आव्रजन नीति में व्यापक सुधार के लिए काम कर रहे हैं, कैलिफोर्निया हॉल ऑफ फेम में शामिल कर कैलिफोर्निया से कांग्रेस सदस्य रहे दिलीप सिंह सौंद के योगदान को याद किया जाना चाहिए.’’ दलीप सिंह सौंद अमेरिकी कांग्रेस के सदस्य बनने वाले पहले एशियाई-अमेरिकी थे. वह 85वीं, 86वीं और 87वीं कांग्रेस के सदस्य रहे.
सांसदों ने कहा, ‘‘कांग्रेस का सदस्य बनने वाले वह पहले एशियाई-अमेरिकी थे. उनका जन्म भारत के एक छोटे से गांव में हुआ और कैलिफोर्निया विश्वविद्यालय में पढ़ाई करने के लिए वर्ष 1920 में वह अमेरिका आए और यहां गणित में एमए तथा पीएचडी की डिग्री हासिल की.’’
‘‘सौंद का राजनीतिक करियर 1942 में शुरु हुआ जब वह अमेरिका में इंडिया एसोसिएशन के अध्यक्ष चुने गए थे.’’ वर्ष 1956 में सौंद पहली बार अमेरिकी संसद की प्रतिनिधि सभा के लिए निर्वाचित हुए थे. वह तीन बार सदन के लिए चुने गए.