21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

निर्मला सीतारमण सामान खोने के कारण जी-20 स्वागत समारोह में शामिल नहीं

केर्न्‍स: भारत से आस्ट्रेलिया की विमान यात्रा के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण का सामान खो गया है और इस वजह से वह यहां शाम को जी-20 के मंत्रियों के सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह में हिस्सा नहीं ले सकीं. निर्मला ने ट्विटर पर डाले संदेश में कहा कि माफ करें केर्न्‍स के […]

केर्न्‍स: भारत से आस्ट्रेलिया की विमान यात्रा के दौरान केंद्रीय वित्त राज्य मंत्री निर्मला सीतारमण का सामान खो गया है और इस वजह से वह यहां शाम को जी-20 के मंत्रियों के सम्मान में आयोजित स्वागत समारोह में हिस्सा नहीं ले सकीं.

निर्मला ने ट्विटर पर डाले संदेश में कहा कि माफ करें केर्न्‍स के पाम कोव में आयोजित शाम के स्वागत समारोह में भाग नहीं ले पाउंगी. खोये सामान के बारे में अभी कोई खबर नहीं है.’’ निर्मला जी-20 देशों के वित्त मंत्रियों और केंद्रीय बैंक के गवर्नरों की बैठक में भारत का प्रतिनिधित्व करने आस्ट्रेलिया आई हैं और एयर इंडिया के विमान चढाने के लिए दिया गया उनका सामान खो गया.

निर्मला से इससे पहले जारी ट्विट में कहा था ‘‘ सिडनी पहुंच गयी हूं, यहां से अगे केर्न्‍स के लिए दूसरी दूसरी उडान लेनी है लेकिन मेरा जमा कराया गया सामान नहीं मिल रहा है.

उन्होंने कहा ‘‘केर्न्‍स जाने के लिए विमान में बैठी हूं. औपचारिक मौकों पर पहने जाने वाले मेरे सारे कपडे उस लापता सूटकेस में हैं. पता नहीं मैं केर्न्‍स में साडियां खरीद पाउंगी या नहीं. बड़ी अजीब सी स्थिति है. उन्होंने कहा कि अच्छे संगीत के संग्रह के लिए मैंने एयर इंडिया की प्रशंसा की थी. लेकिन अब मेरा सामान खो गया है. उम्मीद है मुझे समय पर मिल जाएगा.’’ जी-20 की बैठक 20-21 सितंबर को होनी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें