बीजिंग:चीन और पाकिस्तान अपने संबंध मजबूत करने के लिए सड़क निर्माण कर रहे हैं.चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने कहा है कि पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर (पीओके) से होकर गुजरने वाला अरबों डॉलर की लागत से बन रहे चीन-पाकिस्तान आर्थिक गलियारा लागू होने के लिए तैयार है.
म्यामां में पूर्वी एशिया सम्मेलन से इतर पाकिस्तानी प्रधानमंत्री के सुरक्षा एवं विदेश मामलों के शीर्ष सलाहकार सरताज अजीज को बताया कि चीन..पाकिस्तान आर्थिक गलियारा का निर्माण कार्य प्रगति पर है और यह लागू होने के चरण में प्रवेश कर रहा है.यह गलियारा चीन के शिंजियांग को पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से जोडता है. यह पाक अधिकृत कश्मीर से गुजरेगा जिस पर भारत ने चिंता जताई है क्योंकि यह विवादित क्षेत्र है.
अपने बांग्लादेशी समकक्ष महमूद अली से मुलाकात के दौरान वांग ने कहा कि दोनों देशों को बांग्लादेश, चीन..भारत..म्यामां आर्थिक गलियारा (बीसीआईएम) के निर्माण पर आगे बढना चाहिए.वांग ने श्रीलंका के विदेश मंत्री जी लक्ष्मण पेइरिस से भी मुलाकात की और उनसे कहा कि दोनों देशों को संयुक्त रुप से रेशम मार्ग आर्थिक क्षेत्र बनाना चाहिए तथा एशिया में संपर्क बढाने के लिए चीन ने 21 वीं सदी के समुद्री रेशम मार्ग की कल्पना की है.
पेइरिस ने बताया कि श्रीलंका बुनियादी ढांचा, राष्टीय रक्षा और सुरक्षा तथा नागरिकों के बीच संपर्क एवं सांस्कृतिक आदान प्रदान में द्विपक्षीय सहयोग बढाने के लिए चीन के साथ काम करने को तैयार है. साथ ही वह श्रीलंका-चीन रणनीतिक साझेदारी सहयोग में नई प्रगति पर भी जोर देने को तैयार है.चीन ने कहा है कि व्यापार एवं आर्थिक संपर्क बढाने के लिए चीन..पाकिस्तान आर्थिक गलियारा, बीसीआईएम और समुद्री रेशम मार्ग इसके प्राचीन रेशम मार्ग के निर्माण की व्यापक योजना का हिस्सा है.