वाशिंगटन: इबोला महामारी से निपटने के लिए विश्व बैंक भी ने भी मदद का आश्वासन दिया है.विश्व बैंक ने कहा है कि वह गिनी, लाइबेरिया और सीएरा लियोन जैसे पश्चिम अफ्रीकी देशों को इबोला महामारी से मुकाबले के लिए 20 करोड डॉलर की मदद मुहैया कराएगा.
विश्व बैंक के अध्यक्ष जिम योंग किम ने कल कहा कि इस वायरस के प्रसार पर वह निगरानी बनाए हुए हैं और वह इस बात से बहुत दुखी हैं कि स्वास्थ्य के मामले में पहले से ही कमजोर इन तीनों देशों को यह बीमारी और कमजोर कर रही है. जिम योंग किम स्वयं संक्रमित बीमारियों के विशेषज्ञ हैं.
किम ने कल कहा, ‘‘मैं इस बात से बेहद चिंतित हूं कि यदि हम इबोला महामारी को रोक नहीं पाए तो कई और लोगों के जीवन को खतरा उत्पन्न होगा.’’विश्व बैंक ने कहा कि उसके द्वारा मुहैया कराये जाने वाली इस मदद राशि का इस्तेमाल चिकित्सकीय सुविधाएं मुहैया कराने, चिकित्सा कर्मियों को भुगतान करने और महामारी को रोकने के अन्य प्रमुख उपायों एवं भविष्य में इसे फैलने से रोकने की प्रयासों में किया जाएगा.विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक, 61 और लोगों की मृत्यु के साथ इबोला महामारी से मरने वालों की संख्या कल 887 हो गई है.विश्व बैंक ने यह घोषणा ऐसे समय की है जब 35 देशों के राष्ट्रपति सहित अफ्रीकी देशों के नेता अमेरिका-अफ्रीका सम्मेलन के लिए वाशिंगटन की यात्रा कर रहे हैं.