21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

संघर्षविराम के लिए बनी सहमति के बाद भी दागे गोले, अबतक 1,300 की मौत

गाजा..यरुशलम: गाजा में जारी हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही. एक के बाद हो रहे हमलो में अबतक कई निर्दोष लोगों की जान चली गयी. तीन हफ्तों से जारी इस संघर्ष में मरने वालों की संख्या अब लगभग 1,300 के पार हो चुकी है.इस्राइल ने फिलस्तीन की ओर से होने वाले रॉकेट हमलों […]

गाजा..यरुशलम: गाजा में जारी हिंसा कम होने का नाम नहीं ले रही. एक के बाद हो रहे हमलो में अबतक कई निर्दोष लोगों की जान चली गयी. तीन हफ्तों से जारी इस संघर्ष में मरने वालों की संख्या अब लगभग 1,300 के पार हो चुकी है.इस्राइल ने फिलस्तीन की ओर से होने वाले रॉकेट हमलों के जवाब में गाजा पट्टी पर बमबारी बढ़ा दी. इतना ही नहीं इस्राइल पर युद्ध विराम का भी कोई असर नहीं हो रहा है. इस्राइल को संयुक्त राष्ट्र संचालित स्कूल की जानकारी दी गयी थी. साथ ही उनके यह अनुरोध भी किया गया था कि इस स्कूल फलस्तीनियों ने शरण ले रखी है.

चार घंटे के ‘‘मानवीय’’ संघर्षविराम के लिए इस्राइल के सहमत होने के बावजूद गाजा में इस्राइली बलों और हमास के बीच भीषण लडाई में आज कम से कम 92 फलस्तीनी मारे गए. इनमें 20 लोग संयुक्त राष्ट्र संचालित एक स्कूल में मारे गए. इसके साथ ही इस लडाई में मरने वालों का आंकडा 1,323 तक पहुंच गया है.

इस्राइल रातभर आसमान, जमीन और समुद्र से गाजा पर गोलाबारी करता रहा. दक्षिणी शहर खान यूनिस में एक भीडभाड वाले शापिंग क्षेत्र में इस्राइल के ताजा हवाई हमले में कम से कम 17 लोग मारे गए और 200 से अधिक घायल हो गए.सबसे भीषण हमला आज सुबह हुआ जब दो गोले संयुक्त राष्ट्र संचालित एक स्कूल में आकर गिरे जहां इस्राइली बलों की चेतावनी के बाद अपने घर छोडकर भागे बहुत से फलस्तीनियों ने शरण ले रखी थी.

इस घटना में कम से कम 20 लोग मारे गए और 90 अन्य घायल हो गए. स्थानीय निवासी अबू अली ने बताया, ‘‘जबालिया में अबू हुसैन स्कूल में गोला गिरा जहां हाल में विस्थापित सैकडों फलस्तीनियों ने शरण ले रखी थी.’’

गाजा के अधिकारयों ने बताया कि आज इस्राइल के हमलों में कम से कम 92 फलस्तीनी मारे गए और 260 से अधिक घायल हो गए. उन्होंने कहा कि 8 जुलाई को इस्राइल और हमास के बीच संघर्ष भडकने से लेकर गाजा में अब तक 1,323 लोग मारे जा चुके हैं और 7,350 से अधिक लोग घायल हुए हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel