14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चीन ने एक बार फिर लांघी भारतीय सरहद

नयी दिल्ली:केंद्र सरकार के सख्त रवैये के बावजूद सीमा पर हालात सामान्य नहीं हैं. पड़ोसी देश चीन ने एक बार फिर भारतीय सरहद लांघी है. बताया जा रहा है कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आये और लेह के डेमचोक गांव में चरवाहों के टेंट उखाड़ दिये. अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शुक्रवार और शनिवार […]

नयी दिल्ली:केंद्र सरकार के सख्त रवैये के बावजूद सीमा पर हालात सामान्य नहीं हैं. पड़ोसी देश चीन ने एक बार फिर भारतीय सरहद लांघी है. बताया जा रहा है कि चीनी सैनिक भारतीय सीमा में घुस आये और लेह के डेमचोक गांव में चरवाहों के टेंट उखाड़ दिये.

अंतरराष्ट्रीय सीमा के पास शुक्रवार और शनिवार की दरम्यानी रात यह घटना हुई. लेह के सांसद ने चीन की ओर से घुसपैठ की पुष्टि की है. बीते शुक्रवार को ही रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने संसद में बताया था कि अरु णाचल पर अपना स्टैंड चीन के सामने सख्त लहजे में रखा जा चुका है.

जेटली ने बताया था कि भारत ने चीन से साफ-साफ कह दिया है कि अरु णाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न हिस्सा हैं. अरुण जेटली ने लोकसभा में कहा कि अरु णाचल प्रदेश में करीब 90,000 वर्ग किलोमीटर पर चीन अपना दावा कर रहा है. उन्होंने कहा, जम्मू-कश्मीर में चीन ने लगभग 38,000 वर्ग किलोमीटर कब्जा कर रखा है.

इससे पहले चीन ने एक नया नक्शा जारी करके विवाद पैदा करने की कोशिश की थी. इस नक्शे में कश्मीर व अरुणाचल प्रदेश के कुछ भागों को चीन ने अपने देश के हिस्से के रूप में दिखाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें