गाजा/यरुशलम : गाजा पट्टी में शुक्रवार आधी रात के बाद इस्राइल ने जमीनी और हवाई हमले तेज कर दिये. इसमें एक ही परिवार के आठ सदस्यों समेत 30 फिलीस्तीनी मारे गये. हमास शासित गाजा में रात भर हमलों में 30 लोगों की मौत के साथ 12 दिन में मृतकों की संख्या 337 से अधिक हो गयी.
2,200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. इस्राइली रक्षा बलों ने बताया कि उत्तरी गाजा में गोलीबारी में तीन सैनिक घायल हुए हैं. प्रवक्ता ने बताया, इस्राइली अभियान में 40 से अधिक आतंकी मारे गये और 21 को गिरफ्तार किया गया है.ह्ण सेना ने कहा कि हमलों का उद्देश्य हमास को गहरा नुकसान पहुंचाना है.