बगदाद: इराक की राजधानी बगदाद के निकट कबायली नेताओं पर आत्मघाती हमले तथा देश के दूसरे हिस्सों के शिया बहुल इलाकों को निशाना बनाकर किए गए धमाकों में कम से कम 37 लोगों की मौत हो गई.
अधिकारियों ने बताया कि चरमपंथियों ने बगदाद के निकट के इलाकों करबला और बसरा प्रांतों में हमले किए. उत्तरी बगदाद के सद्र शहर में चरमपंथियों ने कबायली नेताओं को निशाना बनाकर आत्मघाती हमला किया। इसमें कम से कम 15 लोग मारे गए और 34 घायल हो गए.
शिया बहुल दूसरे स्थानों पर हुए विस्फोटों में 22 लोग मारे गए.