इसलामाबाद:पाकिस्तानी सेना और खुफिया एजेंसी आइएसआइ को बदनाम करने के मामले में मीडिया नियामक प्राधिकरण ने शुक्रवार को प्रमुख समाचार चैनल जियो न्यूज के लाइसेंस को 15 दिन के लिए निलंबित कर दिया.
साथ ही एक करोड़ का जुर्माना भी लगाया. एक दिन पहले चैनल ने अपनी छवि खराब करने को लेकर कुछ प्रमुख सरकारी संस्थाओं के विरुद्ध मुकदमा दायर करने का फैसला किया था. पाकिस्तान इलेक्ट्रॉनिक मीडिया नियामक प्राधिकरण के प्रमुख परवेज राठौर की अध्यक्षता में हुई बैठक में यह फैसला किया गया.
जुर्माना अदा नहीं करने की स्थिति में लाइसेंस का निलंबन जारी रहेगा. पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय ने जियो न्यूज के खिलाफ शिकायत की थी कि उसने पत्रकार हामिद मीर पर हमले के मामले में आइएसआइ और इसके प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल जहीरुल इसलाम का नाम लिया. रक्षा मंत्रालय ने मांग की थी कि जियो न्यूज लाइसेंस रद्द किया जाये.