सोल : उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया की राष्ट्रपति पार्क गिउन हाय पर निजी हमला करते हुए उन्हें एक वेश्या करार दिया जो अपने दलाल बराक ओबामा की गुलामी कर रही है. उत्तर कोरिया ने साथ ही यह भी कहा कि वह बडे पैमाने के परमाणु युद्ध के लिए भी तैयार है.
उत्तर कोरिया ने अपनी इस कठोर आलोचना में एक मालिक और उसकी कठपुतली के बीच संबंध पर भी हमला किया और चेतावनी दी कि पार्क को एक बड़ी कीमत चुकानी होगी. कमेटी फॉर पीसफुल रीयूनीफिकेशन ऑफ कोरिया (सीपीआरके) ने कहा, पार्क गिउन हाई का ओबामा के साथ हाल का व्यवहार एक घटिया, अपरिपक्व लड़की की तरह था जो गुंडों से उन लोगों की पिटायी के लिए कह रही है जिन्हें वह पसंद नहीं करती.
कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (केसीएनए) के अनुसार उसने कहा, जैसे एक चालाक वेश्या जो अपना शरीर एक शक्तिशाली दलाल को सौंपकर किसी को फंसाने का उत्सुक प्रयास कर रही है. उत्तर कोरिया की ओर से यह तीखी टिप्पणी अमेरिकी राष्ट्रपति बराम ओबामा की ओर से दक्षिण कोरिया का दो दिवसीय यात्रा समाप्त करने के एक दिन बाद की गई है जिसके दौरान उन्होंने उत्तर कोरिया को एक अछूत देश करार दिया था. ओबामा ने कहा था कि यदि वह चौथे परमाणु परीक्षण के साथ आगे बढ़ा तो उसके अलगाव में और बढ़ोतरी होगी.