प्रिंसेस लियोनोर स्पेन के राजा फेलिपे छठे और रानी लेतिजिया की 20 साल की बेटी हैं. वह स्पेन की अगली शासक बनने वाली हैं. अगर वह गद्दी पर बैठती हैं, तो करीब 150 साल बाद स्पेन को अपनी पहली महारानी (Queen Regnant) मिलेगी. उनसे पहले 1800 के दशक में रानी इसाबेला द्वितीय ने शासन किया था.
हालांकि, लियोनोर के गद्दी संभालने की कोई तय तारीख नहीं है. वह तब महारानी बनेंगी, जब उनके पिता राजा फेलिपे छठे पद छोड़ेंगे या उनका निधन होगा. यह आधुनिक स्पेनिश राजशाही के लिए एक बड़ा बदलाव माना जा रहा है.
प्रिंसेस लियोनोर कौन हैं?
प्रिंसेस लियोनोर का जन्म 31 अक्टूबर 2005 को मैड्रिड में हुआ था. वह राजा फेलिपे छठे और रानी लेतिजिया की बड़ी बेटी हैं. रानी लेतिजिया शादी से पहले पत्रकार थीं. लियोनोर की एक छोटी बहन हैं इन्फांटा सोफिया, जिनका जन्म 2007 में हुआ. लियोनोर को प्रिंसेस ऑफ अस्तूरियस की उपाधि मिली है, जो स्पेन की गद्दी के उत्तराधिकारी को दी जाती है.
पढ़ाई और शुरुआती तैयारी
भविष्य की महारानी के रूप में लियोनोर की तैयारी बचपन से ही की जा रही है. उन्होंने मैड्रिड के सांता मारिया दे लॉस रोजालेस स्कूल में पढ़ाई की, जहां उनके पिता भी पढ़ चुके हैं. इसके बाद उन्होंने ब्रिटेन के वेल्स में स्थित UWC अटलांटिक कॉलेज से इंटरनेशनल बैकलॉरिएट (IB) किया. लियोनोर कई भाषाएं जानती हैं जैसे कि स्पेनिश, कैटलन, इंग्लिश, फ्रेंच, अरबी और मंदारिन. उन्होंने महज 13 साल की उम्र में प्रिंसेस ऑफ अस्तूरियस अवॉर्ड्स समारोह में अपना पहला बड़ा भाषण दिया था. यह पुरस्कार विज्ञान, संस्कृति और मानवता से जुड़े अहम योगदान के लिए दिए जाते हैं.
सैन्य प्रशिक्षण अनिवार्य
स्पेन के कानून के मुताबिक, सिंहासन के उत्तराधिकारी को सेना, नौसेना और वायुसेना तीनों में प्रशिक्षण लेना होता है. इसी कड़ी में प्रिंसेस लियोनोर ने अगस्त 2023 में जारागोजा में सेना का प्रशिक्षण शुरू किया. 2024 में उन्होंने नौसेना की ट्रेनिंग ली और ऐतिहासिक जहाज जुआन सेबास्तियन दे एल्कानो पर 17,000 मील की समुद्री यात्रा की, जिसमें न्यूयॉर्क भी शामिल था. इसके अलावा उन्होंने युद्धपोत ब्लास दे लेजो पर भी समय बिताया. दिसंबर 2025 में लियोनोर ने पिलाटस PC-21 विमान को अकेले उड़ाया. ऐसा करने वाली वह स्पेन की पहली महिला रॉयल बनीं.
लियोनोर ने कई आधिकारिक यात्राएं भी की हैं
प्रिंसेस लियोनोर ने कई आधिकारिक यात्राएं भी की हैं, जिनमें पुर्तगाल और नावारे क्षेत्र का दौरा शामिल है. उनके माता-पिता उनकी निजी जिंदगी को काफी हद तक निजी ही रखते हैं, लेकिन धीरे-धीरे उन्हें सार्वजनिक जिम्मेदारियों के लिए तैयार किया जा रहा है. राजा फेलिपे की शाही विरासत और रानी लेतिजिया की पत्रकारिता की समझ के साथ, प्रिंसेस लियोनोर आज की Gen-Z रॉयल हैं, जिन पर पूरी दुनिया की नजरें टिकी हैं.
ये भी पढ़ें:
8000 KM दूर ग्रीनलैंड पर चीन की नजर! ट्रंप ने चेताया- रूस और ड्रैगन रख सकते हैं कदम

