सज गये राजधानी के शिवालय, मंदिरों में होगी विशेष पूजा-अर्चना, उमड़ेगी श्रद्धा
श्रद्धालु अटूट आस्था और उल्लास के साथ भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करेंगे. शिवालय में ऊं नम: शिवाय की गूंज होगी. इस विशेष पर्व को लेकर शिवालयों में तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है़ रंग-बिरंगी रोशनी से शिवालय जगमगा रहे हैं.
सोमवार का दिन होने के कारण इसकी महत्ता अधिक बढ़ गयी है. साथ ही कुंभ, सर्वार्थ सिद्धि, त्रिपुष्कर योग और यायीजय योग मिलने के कारण इसका महत्व और बढ़ गया है. डॉ सुनील बर्म्मन के अनुसार रविवार को दिन के 02.11 बजे ही त्रयोदशी तिथि लग गयी है. यह तिथि आज (सोमवार) दिन के 04.10 बजे तक रहेगी़ इसके बाद चतुर्दशी लग जायेगी, जो कल शाम तक रहेगी.
ऐसे करें भगवान शिव की उपासना
भगवान शिव की पूजा जलाभिषेक, बिल्व पत्र चढ़ाने और रात्रि जागरण के साथ की जा सकती है़ उनकी पूजा व्रत रखकर अथवा बिना व्रत रखे भी की जाती है. महाशिवरात्रि के दिन भक्त व्रत रख कर शिवालय में जाकर जलाभिषेक करते हैं. मान्यता है कि आज सालभर चतुर्दशी के दिन पूजा-अर्चना करने का फल मिल जाता है. भगवान शिव को शुद्ध जल, गंगा जल, दूध, ईख का रस, मधु, पंचामृत, घी और कुश आदि अर्पित किये जाते हैं. महाशिवरात्रि के दिन जलाभिषेक करने के बाद अोम नम: शिवाय मंत्र का जाप करना चाहिए. इस दिन महामृत्युंजय मंत्र का जाप अौर रुद्राभिषेक कराने का भी विशेष महत्व है़
पहली पूजा तड़के सुबह 3.30 बजे होगी
पहाड़ी मंदिर में पहली पूजा तड़के 3.30 बजे की जायेगी. पहली पूजा उपायुक्त राय महिमापत रे करेंगे. सुबह 4.30 बजे मंदिर आमलोगों के लिए खोल दिया जायेगा.
चाक-चौबंद रहेगी सुरक्षा-व्यवस्था
महाशिवरात्रि पर्व को लेकर जिला प्रशासन की ओर से तैयारी पूरी कर ली गयी है. दंडाधिकारियों व पर्याप्त पुलिस बल की तैनाती कर दी गयी है. शिव बारात के आगे और पीछे 20 लाठी बल को तैनात किया गया है. इनमें महिला पुलिस भी होगी. साथ ही दो दंडाधिकारियों की भी प्रतिनियुक्ति की गयी है. वहीं महाशिवरात्रि को लेकर लगभग 40 दंडाधिकारियों और 300 से अधिक पुलिस बल तैनात किये गये हैं.
सिटी एसपी ने तैयारियों का लिया जायजा
आज पहाड़ी मंदिर में हजारों की तादाद में भक्त पहुंचेंगे. वहां विधि व्यवस्था दुरुस्त रहे इसको लेकर एसएसपी अनीश गुप्ता ने करीब 150 पुलिसकर्मियों की तैनाती की है. पुलिसकर्मी सुबह तीन बजे से ही मंदिर की सुरक्षा में तैनात हो जायेंगे. इस मंदिर के अलावा भी अन्य शिवालयों में भी सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाये रखने के लिए पुलिसकर्मियों की तैनाती की गयी है. रविवार को पहाड़ी मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था का जायजा सिटी एसपी सुजाता वीणापानी, कोतवाली डीएसपी और सुखदेव नगर थाना प्रभारी ने लिया.
श्री राधाकृष्ण मंदिर से निकलेगी बारात
भोले बाबा की शोभायात्रा कृष्णा नगर कॉलोनी रातू रोड के तत्वावधान में श्री राधाकृष्ण मंदिर से दिन के 1.30 बजे विधि-विधान से निकलेगी. शोभायात्रा मेट्रो गली रातू रोड, राणी सती मंदिर, पहाड़ी मंदिर, बानाे मंजिल मार्ग गाड़ीखाना, कार्ट सराय रोड, जेजे रोड, शहीद चौक, अलबर्ट एक्का चौक से वापस होते हुए पुस्तक पथ, ज्योति संगम गांधी चौक, मारवाड़ी टोला, प्यादा टोली रातू रोड होते हुए आरआर स्पोर्टिंग दुर्गा पूजा समिति के प्रागंण में पहुंचेगी. यहां बारात का समापन होगा.
पहाड़ी मंदिर विकास समिति ने तैयारी पर किया मंथन
महाशिवरात्रि की तैयारी को लेकर पहाड़ी मंदिर में पहाड़ी मंदिर विकास समिति के सदस्यों की बैठक हुई. बैठक में सारी तैयारियों को अंतिम रूप दिया गया. बैठक की अध्यक्षता पहाड़ी मंदिर के कोषाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने की. सभी सदस्यों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिया गया है.
भव्य झांकियां देंगी भक्तों को संदेश
श्री शिव बारात आयोजन समिति, पहाड़ी मंदिर
शिव बारात आयोजन समिति पहाड़ी मंदिर की ओर से भव्य झांकी निकाली जायेगी. इस वर्ष आकर्षण का केंद्र जीवंत झांकियां होंगी. करीब एक दर्जन वाहनों पर झांकियां को तैयार किया गया है.इन झांकियों में भगवान शिव नंदी पर विराजमान दिखेंगे. साथ ही छह फीट का शिवलिंग भी भक्तों के बीच आकर्षण का केंद्र होगा. साथ ही पांच बग्गी पर राम सीता, विष्णु, लक्ष्मी सहित अन्य देवी- देवताओं की झांकी रहेगी. बारात के आगे-आगे विक्की छाबड़ा एंड ग्रुप द्वारा भजनों की गंगा बहायी जायेगी. समिति के अध्यक्ष राजेश कुमार साहू ने कहा कि बारात में भूत और पिशाचों की टोली भी होगी. झांकी दोपहर दो बजे पहाड़ी मंदिर से निकलेगी. करीब रात आठ बजे तक विश्वनाथ मंदिर, पिस्का मोड़ पहुंचेगी.
महिलाएं जेवर और पैसे लेकर न आयें
जिला प्रशासन ने सभी श्रद्धालुओं खासकर महिलाओं से अाग्रह किया है कि वे सोने के जेवर पहनकर न आयें. साथ ही पैसे साथ लेकर न आयें.
श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर शिव बारात आयोजन समिति
श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर शिव बारात आयोजन समिति चित्रगुप्त कॉलोनी हेसल की ओर से शोभायात्रा निकाली जायेगी. भव्य झांकी आकर्षण का केंद्र होंगी. यहां की झांकी कोलकाता के कलाकार तैयार कर रहे हैं. जीवंत झांकी में पर्यावरण जागरूकता के तहत बैल गाड़ी पर भगवान भोले शंकर, भूत पिशाच के साथ विराजमान रहेंगे़ साथ ही श्री राम, लक्ष्मण और माता सीता द्वारा 10 फीट ऊंची शिवलिंग की पूजा-अर्चना का दृश्य दिखेगा. झांकी चित्रगुप्त कॉलोनी हेसल से रातू रोड, किशोरी सिंह यादव चौक, पिस्का मोड़, विश्वनाथ शिव मंदिर से वापस श्री सर्वेश्वर महादेव मंदिर हेसल आयेगी. इसके बाद महाभंडारा और जागरण होगा़
चुटिया में दिखेगा महादेव का अघोरी रूप
प्राचीन श्री राम मंदिर समिति, चुटिया की ओर से भोले बाबा की बारात शाम पांच बजे आरपीएफ शिव मंदिर से निकाली जायेगी़ बारात चुटिया थाना, राम मंदिर, महादेव मांड़ा, सरस्वती शिशु मंदिर होते हुए शिव हनुमान मंदिर केतारी बागान पहुंचेगी. यहां शिव-पार्वती का विवाह संपन्न होगा़ झांकी में उज्जैन से आये अघोरी रूप में महादेव का दर्शन होगा़ उनके साथ हनुमान, मां काली, कृष्ण-राधा, नंदी और भूत-प्रेत भी दिखेंगे़ धनबाद से आयी भजन मंडली भोले बाबा का बखान करेगी. कोडरमा की ताशा पार्टी मनोरंजन करेगी. अध्यक्ष मुनचुन राय ने बताया कि तैयारी पूरी हो गयी है.
