12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मोदी सरकार में हुए बड़े आतंकी हमले, 15 फिदायीन हमले हुए पिछले पांच सालों में, 866 आतंकी 2014 से अबतक मारे गये

उड़ी हमला : 18 सितंबर, 2016 को जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित सेना के कैंप पर हमला किया गया था. इस हमले में 19 जवान मारे गये थे. इस हमले को दो दशकों का सबसे बड़ा हमला बताया गया. इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की गयी […]

उड़ी हमला : 18 सितंबर, 2016 को जम्मू-कश्मीर के उड़ी सेक्टर में नियंत्रण रेखा के पास स्थित सेना के कैंप पर हमला किया गया था. इस हमले में 19 जवान मारे गये थे. इस हमले को दो दशकों का सबसे बड़ा हमला बताया गया. इस हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ सर्जिकल स्ट्राइक की गयी थी.

पठानकोट हमला : दो जनवरी, 2016 को आतंकियों ने पंजाब के पठानकोट एयरबेस पर हमला किया था. इसमें सात सुरक्षाकर्मी मारे गये थे, जबकि 20 अन्य घायल हुए थे. जवाबी कार्रवाई में चार आतंकी भी मारे गये थे.

गुरदासपुर हमला : 27 जुलाई, 2015 को पंजाब को गुरदासपुर के दीनापुर में हमलावरों ने तड़के ही एक बस पर फायरिंग की और इसके बाद पुलिस थाने पर हमला कर दिया. हमले में एसपी समेत चार पुलिसकर्मी और तीन नागरिक मारे गये.

अमरनाथ यात्रियों पर हमला : 10 जुलाई, 2017 को अमरनाथ जा रहे श्रद्धालुओं पर अनंतनाग जिले में एक आतंकी हमला हुआ. इस हमले में सात लोग मारे गये थे. कई लोग घायल हुए थे

दुनियाभर के देश भारत के साथ

अमेरिका : भारत में अमेरिका के राजदूत केनेथ जस्टर ने ट्वीट कर कहा कि अमेरिका जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले की कड़ी निंदा करता है.

रूस : रूस ने आतंकी हमले की निंदा की और बिना किसी दोहरे मानदंड के एक निर्णायक और सामूहिक प्रतिक्रिया के साथ ऐसे अमानवीय कृत्यों का सामना करने की जरूरत पर जोर दिया

फ्रांस : भारत में फ्रांस के राजदूत अलेक्जेंड्रे जिगलर ने कहा कि फ्रांस जम्मू-कश्मीर में हुए जघन्य हमले की कड़ी निंदा करती है

जर्मनी: जर्मनी ने जघन्य आतंकी हमले की निंदा की और कहा वह अपने रणनीतिक सहयोगी भारत के साथ खड़ा है.

इन्होंने भी की निंदा

आॅस्ट्रेलिया, तुर्की और चेक गणराज्य ने भी हमले की निंदा की है. भारत के पड़ोसी देश बांग्लादेश, भूटान, नेपाल, श्रीलंका और मालदीव ने भी एकजुटता व्यक्त की है. संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस ने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel