आज सनी देओल का उनके पिता धर्मेंद्र के दूसरे परिवार हेमा मालिनी और बेटियों ईशा देओल और अहाना देओल के साथ रिश्ता काफी अच्छा है. हालांकि एक वक्त था जब वे लोग एक दूसरे संग बातचीत नहीं करते थे. सनी देओली की गदर 2 जब सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, तो ईशा ने उनकी जमकर तारीफ की थी. वहीं हेमा मालिनी भी सनी देओल की एक्टिंग की दीवानी हो गई. उन्होंने गदर 2 की जमकर तारीफ की थी. लेकिन क्या आप जानते हैं कि एक बार ऐसी खबरें आई थीं कि सनी देओल ने अपने पिता और दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र से शादी करने के लिए ड्रीम गर्ल से लड़ाई कर लिया था? जैसे ही खबरें जंगल की आग की तरह फैलीं, यह पहली बार था कि धर्मेंद्र की पहली पत्नी प्रकाश कौर सामने आईं और मीडिया में बात करते हुए दावा किया कि यह खबर झूठी है. प्रकाश कौर ने सभी आरोपों को खारिज कर दिया और कहा कि हालांकि वे हेमा मालिनी से शादी करने के धर्मेंद्र के फैसले से आहत हैं, लेकिन उन्होंने अपने बच्चों को इस तरह की परवरिश नहीं दी है.
Today, Sunny Deol's relationship with his father Dharmendra's second family Hema Malini and daughters Esha Deol and Ahana Deol is very good. Although there was a time when they did not talk to each other. When Sunny Deoli's Gadar 2 was released in theatres, Isha praised him fiercely. At the same time, Hema Malini also became crazy about Sunny Deol's acting. He praised Gadar 2 fiercely. But did you know that once there were reports that Sunny Deol fought with Dream Girl to marry her father and veteran actor Dharmendra? As the news spread like wildfire, it was for the first time that Dharmendra's first wife Prakash Kaur came forward and spoke to the media claiming that the news was false. Prakash Kaur rejected all the allegations and said that though she is hurt by Dharmendra's decision to marry Hema Malini, she has not given such upbringing to her children.
देश, दुनिया, बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस अपडेट, टेक & ऑटो, क्रिकेट और राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए