ePaper

हिंदपीढ़ी से लोहरदगा आये आठ लोगों पर प्राथमिकी

20 Apr, 2020 11:11 pm
विज्ञापन
हिंदपीढ़ी से लोहरदगा आये आठ लोगों पर प्राथमिकी

लोहरदगा : दंडाधिकारी विकास कुमार पांडेय ने रांची के हिंदपीढ़ी से लोहरदगा पहुंचे लोगों पर लॉकडाउन का उल्लंघन से संबंधित मामला सदर थाना में दर्ज कराया है. दंडाधिकारी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शहरी क्षेत्र के सोमार बाजार निवासी नसीम अहमद (पिता- मो इदरीश) द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया. नसीम अहमद […]

विज्ञापन

लोहरदगा : दंडाधिकारी विकास कुमार पांडेय ने रांची के हिंदपीढ़ी से लोहरदगा पहुंचे लोगों पर लॉकडाउन का उल्लंघन से संबंधित मामला सदर थाना में दर्ज कराया है. दंडाधिकारी द्वारा दर्ज प्राथमिकी में कहा गया है कि शहरी क्षेत्र के सोमार बाजार निवासी नसीम अहमद (पिता- मो इदरीश) द्वारा लॉकडाउन का उल्लंघन किया गया.

नसीम अहमद ने अपनी पत्नी जाहिदा का प्रसव कराने के लिए मारुति चालक छोटू के साथ 13 मार्च को अपनी बहन शबनम खातून, पुत्र जैद के साथ रांची स्थित लक्ष्मी नर्सिंग होम में भर्ती कराया, जहां महिला ने बच्ची को जन्म दिया. नर्सिंग होम से 16 मार्च को छुट्टी लेकर अपनी पत्नी को अपने बहन के घर मस्जिद-ए-उमरा के नजदीक निजाम नगर हिंदपीढ़ी में शबरा खातून (पति- अब्दुल गफ्फार) के घर में ठहराया. इसके बाद अपने रिश्तेदारों के साथ आठ अप्रैल को लोहरदगा पहुंचा था. इनमें नसीम अहमद के अलावा शबनम खातून, मिन्हाज, दिलदार हुसैन, तनवीर जहां, चालक शमसुद्दीन, छोटू, अफसाना शामिल हैं.

विज्ञापन
Shaurya Punj

लेखक के बारे में

By Shaurya Punj

रांची के सेंट जेवियर्स कॉलेज से मास कम्युनिकेशन में स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के बाद मैंने डिजिटल मीडिया में 14 वर्षों से अधिक समय तक काम करने का अनुभव हासिल किया है. इस दौरान कंटेंट राइटिंग और मीडिया क्षेत्र में मेरी मजबूत पकड़ बनी. पिछले 5 वर्षों से मैं विशेष रूप से धर्म और ज्योतिष विषयों पर सक्रिय रूप से कार्य कर रहा हूं, जो मेरे प्रमुख विषय रहे हैं और जिन पर लेखन मेरी खास पहचान है. हस्तरेखा शास्त्र, राशियों के स्वभाव और उनके गुणों से जुड़ी सामग्री तैयार करने में मेरी निरंतर भागीदारी रही है. इसके अतिरिक्त, एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और शिक्षा जैसे विषयों पर भी मैंने गहराई से काम किया है, जिससे मेरी लेखन शैली विविध और व्यापक बनी है. 📩 संपर्क : shaurya.punj@prabhatkhabar.in

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Download from Google PlayDownload from App Store
विज्ञापन
Sponsored Linksby Taboola

अपने पसंदीदा शहर चुनें

ऐप पर पढ़ें