17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कुत्ते ने बचा ली मालिक की जान

शिकागो : कुत्ते वफादार होते हैं यह कई बार आपने सुना होगा लेकिन अमेरिका में एक कुत्ते ने अपनी वफादारी साबित करते हुए मालिक की जान बचा ली. 24 घंटे तक भीषण ठंड में अपने 64 वर्षीय मालिक के उपर लेटे रहकर उन्हें ठंड से मरने से बचा लिया. कुत्ते का मालिक गिरने और गर्दन […]

शिकागो : कुत्ते वफादार होते हैं यह कई बार आपने सुना होगा लेकिन अमेरिका में एक कुत्ते ने अपनी वफादारी साबित करते हुए मालिक की जान बचा ली. 24 घंटे तक भीषण ठंड में अपने 64 वर्षीय मालिक के उपर लेटे रहकर उन्हें ठंड से मरने से बचा लिया. कुत्ते का मालिक गिरने और गर्दन की हड्डी टूटने के कारण एकदम अपंग हालत में पडा था.

बॉब पेतोस्की नववर्ष की पूर्व संध्या पर जलाने के लिए लकडियां एकत्र कर रहे थे और उस समय मिशिगन में अपने फार्महाउस में उस समय अकेले थे. पांच वर्षीय गोल्डन रिटरीवर केलसी फीस्टा बाउल उत्सव के दौरान उस समय बॉब के साथ थी. उसी समय बॉब ने फायरप्लेस के लिए लकडियां लेने के लिए घर से बाहर जाने का फैसला किया. वह अपनी पेंट , स्लीपर और केवल कमीज पहने बाहर चले गए. लेकिन वह मुश्किल से 15 फुट ही चले होंगे कि अचानक फिसल गए और गिर पडे.
इसके बाद वह वहां से उठ नहीं पाए. उस समय हाड कंपा देने वाली ठंड पड रही थी. पेतोस्की न्यूज ने बॉब के हवाले से बताया, ‘‘ मैं मदद के लिए चिल्ला रहा था लेकिन मेरा सबसे करीबी पडोसी भी करीब एक चौथाई मील की दूरी पर था और रात के साढे दस बजे हुए थे. लेकिन उस समय मेरी केल्सी वहां आ गयी.
” उन्होंने बताया, ‘‘ सुबह होने तक मेरी आवाज जा चुकी थी और मैं मदद के लिए चिल्ला भी नहीं सकता था लेकिन केल्सी ने भौंकना बंद नहीं किया.” अगले 20 घंटे बॉब बर्फ में पडे रहे और तापमान काफी नीचे चला गया. बॉब ने बताया कि केल्सी उनके उपर लेटी रही और उनके शरीर को गर्म रखने में मदद की. वह उन्हें जगाए रखने के लिए उनके चेहरे तथा हाथों को चाटती रही.
उन्होंने बताया, ‘‘ केल्सी मदद के लिए भौंकती रही लेकिन मेरे पास से नहीं हटी. ” करीब 19 घंटे बर्फ में पडे रहने के बाद बॉब की चेतना जाती रही लेकिन केल्सी ने तब तक भौंकना जारी रखा जब तक कि उसके पडोसी रिक वहां नहीं पहुंच गए. बॉब ने बताया, ‘‘ रिक ने नए साल में शाम साढे छह बजे उन्हें वहां पडे हुए पाया.
‘ पडोसी से फोन पर पिता की हालत पता चलने पर उनकी बेटी जेनी ग्रोस प्वाइंट से उनके घर पहुंची. मैकलारेन नार्दर्न मिशिगन अस्पताल में न्यूरो सर्जन चेम कोलेन ने उनके कई आपरेशन किए और बताया कि उनके कुत्तेे ने उनकी जान बचायी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें