मॉस्को : सीरिया जा रहा रूस का सैन्य विमान टीयू-154 रविवार तड़के काला सागर में दुर्घटनाग्रस्त हो गया. इसमें सवार सभी 92 लोगों की मौत हो गयी. विमान में 84 यात्री समेत रूस के चर्चित और सेना के अधिकारिक बैंड एलेक्सांद्रो एनसेंबल के सदस्य, नौ पत्रकार और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ‘रेड आर्मी क्वायर’ के नाम से विख्यात यह म्युजिकल ग्रुप नववर्ष पर सीरिया स्थित रूसी वायुसैनिक अड्डे पर आयोजित होनेवाले एक समारोह में हिस्सा लेने के लिए जा रहा था.
रूसी रक्षा मंत्रालय ने बताया कि दक्षिणी शहर आदलर से (भारतीय समयानुसार रविवार सुबह 7:55 बजे) उड़ान भरने के दो मिनट बाद रूसी विमान टीयू-154 रडार से लापता हो गया. विमान के मलबे का कुछ हिस्सा काला सागर से डेढ़ किलोमीटर के दायरे में 50-70 मीटर की गहराई में बरामद किये गये. सोचि से छह किलोमीटर दूर चार व्यक्ति के शव मिले हैं. सोचि काला सागर के पास बसा तटीय शहर है. रूस के सैन्य जहाज, हेलीकॉप्टर और ड्रोन विमान के बाकी हिस्से और शवों को भी ढूंढ़ रहे हैं.
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने प्रधानमंत्री दमित्री मेदवेदेव को हादसे की जांच के लिए सरकारी आयोग का नेतृत्व करने का आदेश दिया. क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने बताया कि रक्षा मंत्री सर्गेई शोईगु पुतिन के साथ लगातार संपर्क में हैं. राष्ट्रपति अभी तसवीर साफ होने का इंतजार कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि दुर्घटनास्थल के आस-पास के हालात का जायजा लेने के लिए बनी टीम के साथ उप रक्षा मंत्री पावेल पोपोव घटनास्थल पर पहुंच गये हैं. बता दें के आइएस के खिलाफ रूस सीरिया के बशर अल असद के समर्थन में हवाई अभियान चला रहा है. पिछले हफ्ते सीरियाई शहर अलेप्पो में हवाई हमले किये गये थे.
इधर, प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी ने रूसी सैनिकों की मौत पर संवेदना जतायी और कहा कि इस जनहानि के दुख में भारत भी शामिल है.
एजेंसियों ने शुरू की आपराधिक जांच
हवाई परिवहन सुरक्षा में किसी तरह का उल्लंघन हुआ है या नहीं, यह पता लगाने के लिए रूस की जांच एजेंसी ने आपराधिक जांच शुरू कर दी है. आशंका है कि हवाई परिवहन सुरक्षा में उल्लंघन के कारण ही दुर्घटना हुई. जांचकर्ता विमान को उड़ान भरने के लिए तैयार करने में जिम्मेदार तकनीकी कर्मियों से फिलहाल पूछताछ कर रहे हैं.
टीयू-154 ने ली थी पोलैंड के राष्ट्रपति की जान
छह साल पहले अप्रैल, 2010 में एक अन्य विमान टीयू-154 पश्चिमी रूस के स्मोलेंस्क में दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में 96 लोग सवार थे, जिनमें पोलैंड के तत्कालीन राष्ट्रपति लेच कजिंस्की भी शामिल थे. इस हादसे में कजिंस्की की भी मौत हो गयी थी.
वर्ष 2016 के बड़े विमान हादसे
19 मार्च : फ्लाई दुबई की दुबई से रूस के रोस्तोफ-ऑन-डोन जा रही उड़ान लैंडिंग के वक्त क्रैश हो गया. इसमें सवार सभी 55 यात्रियों की मौत हो गया थी.
19 मई : पेरिस से काहिरा जा रहा इजिप्ट एयर का विमान भूमध्यसागर के ऊपर क्रैश हो गया. विमान में सवार 56 यात्रियों और चालक दल के दस सदस्यों की मौत हो गयी थी.
29 नवंबर : ब्राजील के फुटबॉल क्लब के खिलाड़ियों समेत 81 लोगों को ले जा रहा विमान कोलंबिया में क्रैश हो गया. इस हादसे में सात लोगों को छोड़ कर बाकी की मौत हो गयी थी.
07 दिसंबर : पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस का विमान पीके-661 देश के उत्तर में हवेलियां के नजदीक क्रैश हो गया. इस हादसे में मशहूर गायक जुनैद जमशेद समेत 45 लोगों की मौत हो गयी थी.
18 दिसंबर : इंडोनेशिया का सैन्य विमान हर्कुलस सी-130 पपुआ में क्रैश हो गया. इस हादसे में तीन पायलटों समेत 13 लोगों की मौत हो गयी. ये विमान इसी वर्ष ऑस्ट्रेलिया ने इंडोनेशिया को दिया था.