मोसुल : आतंकी संगठन आईएसआईएस को मोसुल में तगड़ा झटका लगा है. इराकी सैनिकों ने आतंकी संगठन को वहां से खदेड़ दिया. आईएसआईएस के खात्मे होने के बाद से वहां अचानक नाईयों की मौज हो गयी है. अचानक उनका व्यापार काफी बढ़ गया है.
मीडिया में चल रही खबरों के अनुसार मोसुल में एक नाई की दुकान अचानक इतनी चल पड़ी है जितने की साल भर में नहीं चली. आतंकी संगठन के राज में मोसुल में अपनी दाढ़ी बढ़ाने के लिए मजबूर लोग नाई की दुकान में लाइन लगाये बैठे हैं. पूर्वी मोसुल में स्थित एक सैलुन के मालिक ने बताया कि आईएसआईएस के चलते लोगों को अपनी दाढ़ी कटवाने पर रोक लगा दी गयी थी, लेकिन जब से इराकी सैनिकों ने आईएसआईएस को इलाके से मार भगाया है तब से अचानक लोगों की भीड़ दुकान में उमड़ पड़ी है. नाई ने बताया मोसुल में आईएसआईएस ने इतना आतंक फैला दिया था कि लोग हरसमय खौफ में जिते थे.
आईएसआईएस के आतंक से सबसे अधिक असर उनके व्यापार पर पड़ा था. नाईयों की दुकानें बंद हो गयी थीं. दाढ़ी में रेजर चलाने पर कई बार उन्हें आईएसआईएस के आतंक का सामना करना पड़ता था. गौरतलब को कि कुछ दिनों पहले इराकी सैनिकों ने आईएसआईएस को मोसुल से मार भगाया और इस मुल्क को उसके आतंक से आजाद करा दिया. हालांकि अब भी पूरी तरह से इलाका आतंक से बाहर नहीं निकल पाया है, रह रह कर आतंकी फायरिंग करते हैं जिससे लोगों में अब भी दहशत है.