10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप होंगे अमेरिका के सबसे उम्रदराज राष्‍ट्रपति, सभी के साथ निष्पक्ष बर्ताव का संदेश दिया

न्यूयार्क : विभाजनकारी और कटु चुनावी अभियान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ‘‘विभाजन के जख्मों को भरने’ का इरादा जताते हुए संकल्प लिया कि वह सभी अमेरिकावासियों के राष्ट्रपति बनेंगे और उन्होंने देशभर के रिपब्लिकनों, डेमोक्रेटों और निर्दलियों से एक एकताबद्ध अवाम के रुप में साथ आने की अपील की. अपने विजय भाषण में नीतिगत […]

न्यूयार्क : विभाजनकारी और कटु चुनावी अभियान के बाद डोनाल्ड ट्रंप ने ‘‘विभाजन के जख्मों को भरने’ का इरादा जताते हुए संकल्प लिया कि वह सभी अमेरिकावासियों के राष्ट्रपति बनेंगे और उन्होंने देशभर के रिपब्लिकनों, डेमोक्रेटों और निर्दलियों से एक एकताबद्ध अवाम के रुप में साथ आने की अपील की.

अपने विजय भाषण में नीतिगत मुद्दों के उल्लेख से बचते हुए 70 वर्षीय नवनिर्वाचित राष्ट्रपति ने अपनी डेमोक्रेट प्रतिद्वंद्वी हिलेरी क्लिंटन को शुभकामनाएं दीं और कहा कि हिलेरी ने मजबूती से लडाई लड़ी. ट्रंप और हिलेरी के बीच लंबे और बेहूदे चुनावी अभियान के दौरान बेहद कटु नोकझोंक हुई है. ट्रंप ने अभियान मुख्यालय में अपने समर्थकों से कहा, ‘‘हिलेरी ने लंबे समय तक बहुत मेहनत की और बहुत काम किया. देश की उन्होंने जो सेवा की है उसके लिए हम उनके आभारी हैं.’ उनके साथ उनकी पत्नी मेलानिया और बच्चे तथा उप राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार माइक पेंस भी थे. ट्रंप ने कहा कि वह पूरी गंभीरता से ये बातें कह रहे हैं.

उन्होंने कहा, ‘‘अब समय आ गया है कि अमेरिका दरारों को पाटे, एक साथ आएं, मैं देश के सभी रिपब्लिकन, डेमोक्रेट और निर्दलीय लोगों से अपील करता हूं कि हम एकजुट हो जाएं.’ ट्रंप ने कहा, ‘‘अब समय आ गया है. मैं इस देश के हर नागरिक से वादा करता हूं कि मैं सभी अमेरिकावासियों का राष्ट्रपति बनूंगा और यह बात मेरे लिए महत्व रखती है.’

ट्रंप ने कहा, ‘‘वे लोग जिन्होंने मेरा समर्थन नहीं करने का फैसला लिया, हालांकि ऐसे लोगों की संख्या कम ही है, मैं आपका मार्गदर्शन और आपकी मदद चाहता हूं ताकि हम मिलकर काम कर सकें और अपने महान राष्ट्र को एक कर सकें.’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं शुरू से यह बात कह रहा हूं कि यह हमारा अभियान नहीं था बल्कि यह लाखों मेहनतकश महिलाओं और पुरुषों का अतुल्य और महान अभियान था जो अपने देश को प्रेम करते हैं और अपने तथा अपने परिवार के लिए बेहतर और उज्जवल भविष्य चाहते हैं.’

ट्रंप ने कहा कि पेनसिल्वेनिया में हार के कुछ ही देर बाद हिलेरी ने उन्हें फोन कर अपनी हार स्वीकार कर ली थी. ट्रंप ने कहा, ‘‘उन्होंने हमें बधाई दी, यह जीत हमारी है और मैंने उन्हें तथा उनके परिवार को मजबूती से लड़े गए अभियान के लिए बधाई दी.’ ट्रंप ने कहा कि ‘‘सभी अन्य राष्ट्रों समेत’ वे ‘‘सभी के साथ निष्पक्ष तरीके से पेश आएंगे’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे साथ मिलजुल कर रहने के इच्छुक अन्य सभी देशों के साथ हम भी अच्छे संबंध बनाकर रखेंगे.’ ट्रंप ने कहा कि इस विजय अभियान में सभी जाति-वर्गों, धर्मों, विविध पृष्ठभूमि और मान्यताओं लोग शामिल थे जो चाहते थे और उम्मीद करते थे कि हमारी सरकार लोगों की सेवा करे और हम ऐसा करेंगे.

उन्होंने कहा, ‘‘साथ मिलकर हम राष्ट्र के पुनर्निर्माण का महत्वपूर्ण काम प्रारंभ करेंगे और अमेरिकी स्वप्न में नयी जान फूकेंगे.’ ट्रंप ने कहा कि हर एक अमेरिकी को अपने सामर्थ्य के अनुसार अपने सपनों को पूरा करने का मौका मिलेगा. हाशिए पर पड़े हमारे देश के महिला और पुरुष अब और उपेक्षित नहीं रहेंगे.’

ट्रंप ने कहा कि अर्थव्यवस्था को लेकर उनकी योजनाएं काफी बड़ी हैं, उनका प्रशासन विकास को दोगुना कर देगा और देश की अर्थव्यवस्था को दुनिया की किसी भी अन्य अर्थव्यवस्था के मुकाबले मजबूत बनाएगा.’ उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिका को सर्वश्रेष्ठ से कम पर संतोष नहीं करना होगा. हमें अपने देश की तकदीर पर पुन: दावा जताना होगा, बड़ा, साहसिक और निडर सपना देखना होगा. हम अपने देश के लिए एक बार फिर सपने देखने जा रहे हैं, खूबसूरत और सफल चीजों के सपने.’ ट्रंप ने कहा, ‘‘मैं विश्व समुदाय से कहना चाहता हूं कि हालांकि हम अमेरिका के हितों को हमेशा सर्वोपरि रखेंगे लेकिन अन्य सभी के साथ निष्पक्ष बर्ताव करेंगे.’ उन्होंने कहा, ‘‘सभी लोगों और अन्य सभी देशों के साथ हम समानता बनाना चाहेंगे, बैर, साझेदारी या विवाद नहीं चाहेंगे.’ उन्होंने अपने माता-पिता, पत्नी, बच्चों और बहनों-मारियाने और एलिजाबेथ, भाई रॉबर्ट, दिवंगत भाई फ्रेड, दोस्तों, पार्टी के नेताओं और अन्य का शुक्रिया अदा किया.

ट्रंप ने कहा, ‘‘आप सभी ने मुझे अभूतपूर्व समर्थन दिया है, मैं आपको बताना चाहता हूं कि हमारे पास लोगों का बड़ा समूह होगा. आप जानते हैं कि वे हमेशा कहते रहते हैं कि हमारे पास काम करने के लिए बहुत कम लोग हैं. लेकिन इतने कम भी नहीं हैं. हमारे पास जितने लोग हैं उन्हें देखिए, इन सबकी ओर देखिए.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें