10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

अभिनय और नृत्य का अद्भुत संगम

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की परेड का बने थे हिस्सा संस्कृति को विभिन्न माध्यमों से बिहार-झारखंड के कैडेट्स ने रखा सबके सामने आइएएस बिहारी, आइपीएस बिहारी, हर कल-कारखानों में है बिहारी.. नेताओं के बीच गये, तो वहां मिले अटल बिहारी..’ एनसीसी कैडेट्स कर्ण द्वारा इन वाक्यों के पढ़े जाते ही प्रेमचंद रंगशाला तालियों की गड़गड़ाहट […]

गणतंत्र दिवस पर दिल्ली की परेड का बने थे हिस्सा

संस्कृति को विभिन्न माध्यमों से बिहार-झारखंड के कैडेट्स ने रखा सबके सामने

आइएएस बिहारी, आइपीएस बिहारी, हर कल-कारखानों में है बिहारी.. नेताओं के बीच गये, तो वहां मिले अटल बिहारी..’ एनसीसी कैडेट्स कर्ण द्वारा इन वाक्यों के पढ़े जाते ही प्रेमचंद रंगशाला तालियों की गड़गड़ाहट से गूंज उठा. यह तो एक झलक भर थी. दिल्ली में इस साल गणतंत्र दिवस परेड में हिस्सा ले चुके इन कैडेट्स ने गुरुवार महज एक घंटे से भी कम समय में बिहार और झारखंड राज्य के पूरे इतिहास, संस्कृति और आर्थिक मुद्दों को जबरदस्त रचनात्मक ढंग के पेश किया. इस मौके पर बिहार सरकार के मुख्य सचिव अशोक कुमार सिन्हा उपस्थित थे.

नारद मुनि ने खेला केबीसी

आज के जमाने में अगर नारद मुनि होते, तो शायद ऐसे ही मोबाइल फोन साथ लेकर चलते. मंच पर दी प्रस्तुति में बिहार और झारखंड राज्य से जुड़े सामान्य ज्ञान पर नारद मुनि ने केबीसी खेला, लेकिन इस सवाल पर अटक गये कि इन दोनों प्रदेशों को सबसे ज्यादा किन चीजों से कमाई होती है. ऐसे में लैपटॉप लिए कुबेर उपस्थित हुए और नारद की सहायता की. यह देख कर दर्शक ठहाके लगा कर हंसने लगे.

अशोक और बिरसा मुंडा की विरासत हुई ताजा

कार्यक्रम में कैडेट्स ने राजा अशोक पर भगवान बुद्ध के प्रभाव से लेकर 1857 क्र ान्ति और बिरसा मुंडा सहित कई अन्य शहीदों के अंग्रेजों के खिलाफ उठायी गयी उनकीआवाज व बातों को भी मंच पर बताया. कैडेट्स के जोशीले अंदाज ने उपस्थित दर्शकों को देश भक्ति की भावना में रंग दिया. सभी दर्शकों ने पूरे कार्यक्र म को जोश के साथ एन्जॉय किया.

सांस्कृतिक कार्यक्रम में झलकी संस्कृति

इस मौके पर दोनों राज्यों के लोकगीत और ग्रुप डांस भी पेश किये गये. विशेष बैले डांस ने सभी का मन मोह लिया. ‘आत्मबोध’थीम पर हुए कैडेट्स के इस डांस में उनके अभिनय की सभी ने खूब तारीफ की. कार्यक्र म के अंत में ब्रिगेडियर रतन कुमार ने सभी को धन्यवाद कहा और सभी कैडेट्स की तारीफ की.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel