रांची : केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) ने छापेमारी कर झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में दरकादा-सोनुआ इलाके के बेगुना गांव से आज एक सेक्शन कमांडर समेत तीन नक्सलियों को हथियार और गोलाबारुद के साथ गिरफ्तार कर लिया.
सीआरपीएफ के सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ चलाये जा रहे एक अभियान के दौरान बल को यह सफलता मिली. गिरफ्तार सेक्शन कमांडर की पहचान सालुका कयाम, उसके सहयोगी जगमोहन और कमांडर की महिला दोस्त लंबो बोहरत के रूप में की गयी है.
नक्सलियों की महिला मित्र का सीधा नक्सल घटनाओं में हाथ नहीं था लिहाजा उसे जल्द ही रिहा कर दिये जाने की संभावना है.उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नक्सलियों की निशानदेही पर नौ बंदूकें और गोलाबारुद भी बरामद किया गया है.