रांची: झारखंड की राजधानी रांची में शुक्रवार को उस समय हड़कंप मच गया जब मांडर इलाके में करगे पंचायत के रिप्तिन गांव में एक तेंदुआ घुस गया और बाद में लोगों के घेरने पर वह निकट के एक विद्यालय में छिप गया.
पुलिस सूत्रों ने बताया कि सुबह मांडर के रिप्तिन गांव में एक घर के सामने तेंदुए को बैठा देखकर गांव के लोग सन्न रह गये और ग्रामीण जब एकत्रित होकर उसे घेरने लगे तो वह निकट के एक घर में घुस गया. बाद में सूचना पाकर वन विभाग के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे लेकिन शाम तक तेंदुए और लोगों के बीच लुकने छिपने का खेल चलता रहा और इस दौरान उसके हमले में तीन लोग घायल भी हो गये.
शाम होते-होते तेंदुआ निकट के एक विद्यालय में घुस गया जहां उसे एक कमरे में लोगों ने हिम्मत जुटाकर बंद कर दिया और वन विभाग के अधिकारी लोगों की भारी भीड़ के छंटने का इंतजार कर रहे हैं जिसके बाद उसे पकड़ने का कार्य किया जायेगा.
वन विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि ऐसी आशंका है कि निकट के कोतारी के जंगल से भटक कर तेंदुआ गांव में पहुंच गया. आज सुबह घना कोहरा होने के कारण तेंदुआ अंधेरे के आभास में गांव में रुका रह गया और लोगों की भीड़ जुट जाने से जंगल में वापस नहीं जा सका.
उन्होंने बताया कि देर रात तक तेंदुए को पिजड़े में बंद कर रांची के ओरमांझी स्थित बिरसा जैविक उद्यान ले जाया जायेगा और फिलहाल उसे वहीं रखा जायेगा.