ग्रोस आइलेट : वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाने वाले भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अब उनकी टीम 18 अगस्त से शुरू हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में और सकारात्मक सोच के साथ उतरेगी.
Advertisement
चौथे टेस्ट में और सकारात्मक सोच के साथ उतरेगी टीम इंडिया : कोहली
ग्रोस आइलेट : वेस्टइंडीज के खिलाफ मौजूदा टेस्ट श्रृंखला में अजेय बढ़त बनाने वाले भारतीय क्रिकेट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि अब उनकी टीम 18 अगस्त से शुरू हो रहे चौथे और आखिरी टेस्ट में और सकारात्मक सोच के साथ उतरेगी. कोहली ने कहा ,‘‘ तीसरा टेस्ट जीतकर अच्छा लग रहा है क्योंकि जमैका […]
कोहली ने कहा ,‘‘ तीसरा टेस्ट जीतकर अच्छा लग रहा है क्योंकि जमैका में एक दिन का खेल नहीं हो सका था और पांचवां दिन वाकई मुश्किल था. हमें वह नतीजा नहीं मिल सका जो हम चाहते थे. यहां भी हमने दो दिन अच्छा खेला और फिर तीसरे दिन खेल नहीं हुआ लेकिन चौथे दिन गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया.” उन्होंने कहा ,‘‘ भुवनेश्वर कुमार का प्रदर्शन शानदार था और 24 ओवर में 28 रन देकर पांच विकेट लेना शानदार था. इससे हालात बदल गए. पहली पारी को भी नहीं भूलना चाहिये जिसमें रिधिमान साहा और आर अश्विन ने उम्दा बल्लेबाजी की थी.”
कोहली ने कहा ,‘‘ हमें खुशी है कि हमने रणनीति पर अमल करके श्रृंखला यही जीत ली. अब हम त्रिनिदाद में और सकारात्मक सोच के साथ उतरेंगे. हमें पता है कि हमें किन पहलुओं पर मेहनत करनी है.”
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement