टोरेंट लवर्स के लिए एक निराश कर देनेवाली खबर है. दुनिया की सबसे बड़ी टोरेंट वेबसाइट Kickass Torrent के कथित फाउंडर को अमेरिका में गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके साथ ही इस वेबसाइट को ऑफलाइन कर दिया है, यानी फिलहाल इस वेबसाइट को यूजर्स नहीं खोल सकेंगे. 30 साल के ऐर्टेम वाउलिन यूक्रेन के रहनेवाले हैं, जिन्हें अमेरिका के कहने पर पोलैंड से गिरफ्तार किया गया है. इस टोरेंट वेबसाइट के कथित फाउंट ऐर्टेम पर दो अलग-अलग क्रिमिनल मुकदमे किये गये हैं.
इनमें कॉपीराइट उलंघन, क्रिमिनल कॉपीराइट के उलंघन की शाजिश और मनी लॉन्ड्रिंग के मामले शामिल हैं. माना जा रहा है कि गिरफ्तार किये गये ऐर्टेम वाउलिन ही इस टोरेंट वेबसाइट के फाउंडर हैं, जिन्होंने इसे 2008 में शुरू किया था. इस टोरेंट वेबसाइट का सर्वर शिकागो में है इसलिए उनकी गिरफ्तारी अमेरिका ने की है.
