नयी दिल्ली : दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने गुरुवार को दाखिले संबंधी चौथी कटआफ सूची जारी की. डीयू से संबद्ध कुछ प्रमुख कालेजों में कुछ लोकप्रिय कोर्स में सीटें अब भी उपलब्ध हैं. सभी कोर्स में उपलब्ध सीटों में कटआफ अंक में 2.25 से 4 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है.
एसआरसीसी में इकोनामिक्स (आनर्स) में उपलब्ध सीटें 97.25 अंक पर उपलब्ध हैं. रामजस में छात्रों के लिए उपलब्ध सीटों में बीकाम में दाखिला का कटआफ 96.25 प्रतिशत, एसआरसीसी में 97 प्रतिशत है जबकि कालेज आफ वोकेशनल स्टडीज में 95 प्रतिशत और अरबिंदो में 94.75 प्रतिशत है.
छात्रों के लिए राहत की बात यह है कि अंतिम पांचवी सूची में बीकाम की सीटें उपलब्ध है जिसकी घोषणा डीयू बाद में करेगा.