14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांग्लादेश विस्फोट : मृतकों की संख्या बढ़कर चार हुई

ढाका :बांग्लादेश में आज कट्टरपंथी इस्लामियों ने ईद की नमाज के दौरान देशी बम फेंके जिसके बाद पुलिस और उनके बीच गोलीबारी हुई। इस घटना में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन व्यक्ति और एक आतंकी मारा गया.ढाका में एक रेस्तरां में हुए आतंकी हमले में 22 लोगों के मारे जाने की घटना के एक सप्ताह बाद, […]

ढाका :बांग्लादेश में आज कट्टरपंथी इस्लामियों ने ईद की नमाज के दौरान देशी बम फेंके जिसके बाद पुलिस और उनके बीच गोलीबारी हुई। इस घटना में दो पुलिसकर्मियों सहित तीन व्यक्ति और एक आतंकी मारा गया.ढाका में एक रेस्तरां में हुए आतंकी हमले में 22 लोगों के मारे जाने की घटना के एक सप्ताह बाद, आज यह विस्फोट जिस स्थान पर हुआ वहां देश भर में सर्वाधिक लोग ईद की नमाज के लिए एकत्र हुए थे.

पुलिस ने बताया कि विस्फोट उत्तरी किशोरगंज जिले के शोलकिया में हुआ जहां ईद की नमाज के लिए करीब 200,000 लोग एकत्र हुए थे.उन्होंने बताया कि विस्फोट में पुलिस का एक सिपाही मारा गया और कम से कम 13 अन्य घायल हो गए. दूसरे पुलिसकर्मी को समीपवर्ती मेमनसिंह स्थित अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन उसने रास्ते में दम तोड दिया.

प्रोथोम आलो समाचार पत्र की खबर में बताया गया है कि गोलीबारी के दौरान एक महिला भी मारी गई. यह महिला समीप स्थित अपने मकान की खिडकी से घटना को देख रही थी.विस्फोट स्थल पर पुलिस और हमलावरों के बीच गोलीबारी में एक संदिग्ध हमलावर भी मारा गया. पूरे इलाके को पुलिस ने घेर लिया है.

किशोरगंज के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अबु सायेम ने बताया ‘‘एक संदिग्ध को पकड लिया गया है और करीब 13 लोग घायल हो गए हैं.’ स्थानीय खबरों में बताया गया है कि छह से सात लोगों ने धारदार हथियारों से पुलिसकर्मियों पर हमला किया। ये पुलिस कर्मी ईदगाह मैदान में प्रवेश कर रहे लोगों की तलाशी ले रहे थे.बीडीन्यूज24 डॉट कॉम के अनुसार, किशोरगंज के एएसपी ओबैदुल हसन ने बताया कि मैदान में नमाज के लिए एकत्र हो रहे लोगों के बीच, विस्फोट से दहशत फैल गयी लेकिन नमाज में कोई व्यवधान नहीं हुआ.

किशोरगंज के एएसपी ने बताया ‘‘वह संभवत: देशी बम था. अभी कुछ स्पष्ट नहीं है.’ पिछले सप्ताह ही ढाका के एक रेस्तरां में आतंकियों ने हमला कर 19 वर्षीय एक भारतीय लडकी सहित 22 से अधिक लोगों को मार डाला था. मरने वालों में अधिकतर लोग इटली, जापान, भारत और अमेरिका से आए विदेशी थे. इन लोगों को आतंकियों ने बंधक बना लिया था. मृतकों में दो पुलिस अधिकारी भी थे. इस हमले की जिम्मेदारी लेने वाले आतंकी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएस) ने कल एक नया वीडियो जारी कर बांग्लादेश सरकार को देश में और दुनिया भर में और हमले करने की धमकी दी है. आईएस ने वीडियो में कहा है कि जब तक दुनिया भर में शरीया कानून लागू नहीं किया जाता, तब तक वह हमले करता रहेगा और पिछले सप्ताह ढाका में हुआ हमला तो ‘‘एक झलक’ मात्र था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें