15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#DU Admission: डीयू में प्रवेश के लिए आवेदन दो दिन और

।। ब्यूरो, नयी दिल्ली।। दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए दो दिन शेष बचे हैं. सोमवार को रजिस्ट्रेशन करानेवालों की संख्या लगभग 5700 ही रही. अब तक यूजी एडमिशन पोर्टल पर 3,47,451 छात्र पंजीकरण करा चुके हैं. इन छात्रों में से 2,37,497 छात्रों ने अपनी फीस का भुगतान करते हुए आवेदन को […]

।। ब्यूरो, नयी दिल्ली।।

दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में आवेदन के लिए दो दिन शेष बचे हैं. सोमवार को रजिस्ट्रेशन करानेवालों की संख्या लगभग 5700 ही रही. अब तक यूजी एडमिशन पोर्टल पर 3,47,451 छात्र पंजीकरण करा चुके हैं. इन छात्रों में से 2,37,497 छात्रों ने अपनी फीस का भुगतान करते हुए आवेदन को पूरा करा दिया है.
आवेदन प्रक्रिया 22 जून तक चलेगी, जबकि पहली कट-ऑफ लिस्ट 30 जून का जारी की जायेगी. अब तक हुए कुल रजिस्ट्रेशनों में लड़कों की संख्या 1,22,704 और लड़कियों की संख्या 1,14,781 है. स्पोर्ट्स कोटे के तहत अब तक 9,780 और इसीए कोटे के तहत 6,424 आवेदन आये हैं.
एडमिशन काउंसेलिंग
-मैंने 2015 में 84 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं किया था. मेरे चार विषयों अंगरेजी में 86 अंक, मैथ्स में 66 अंक, कंप्यूटर साइंस में 92 अंक और हिंदी में 92 अंक हैं. मैंने हिस्ट्री, पॉलिटिकल साइंस और जियोग्राफी के लिए आवेदन किया है. क्या मैं हिंदी और अंगरेजी दोनों विषयों के अंकों को बेस्ट फोर में शामिल कर सकता हूं? – अंकित सिंह
बीए ऑनर्स प्रोग्राम के लिए एक भाषा और तीन अन्य अकादमिक विषयों के अंकों को बेस्ट फोर में शामिल किया जायेगा. इसलिए आप हिंदी और अंगरेजी दोनों को एक साथ नहीं ले सकते हैं.
-मैं जानना चाहती हूं कि फॉर्म भरने के बाद कॉलेज को कैसे चुनेंगे? -रश्मि कुमारी
आपको आवेदन करते समय केवल कोर्स को चुनना है. कॉलेज का चुनाव मेरिट आने के बाद करना होगा.
-डीयू में फूड टेक्नोलॉजी कोर्स के लिए कट-ऑफ का अनुमान कैसे लगाएं? इस कोर्स में क्या संभावनाएं हैं? -शुभम कुमार
दिल्ली विश्वविद्यालय में फूड टेक्नोलॉजी की काफी कम सीटें हैं. पिछले वर्ष इस कोर्स में भास्कराचार्य एप्लाइड साइंस कॉलेज, द्वारका की सामान्य वर्ग की मेरिट 89 प्रतिशत पर और राजगुरु कॉलेज ऑफ एप्लाइड साइंस फॉर वुमेन की सामान्य वर्ग की मेरिट 90 प्रतिशत पर थी.
-मैंने झारखंड बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 12वीं पास किया है. पॉलिटिकल साइंस ऑनर्स करना चाहता हूं, क्या मेरे अंक कटेंगे? -अनीश कुमार
बिल्कुल. यदि आप अपनी स्ट्रीम बदल रहे हैं, तो अंकों की कटौती की जायेगी.
-मैंने जियोलॉजी ऑनर्स के लिए आवेदन किया है. मेरे 78 प्रतिशत अंक हैं. क्या दिल्ली यूनिवर्सिटी में मुझे प्रवेश मिल सकता है? -समीर कुमार
यह कट-ऑफ जारी होने के बाद पता चलेगा. डीयू में जियोलॉजी की सीटें काफी कम हैं. पिछले वर्ष हंसराज कॉलेज और रामलाल आनंद कॉलेज में इस कोर्स की मेरिट 90 प्रतिशत से ऊपर थी.
-मैंने 82 प्रतिशत अंकों के साथ जामिया मिलिया इस्लामिया से कॉमर्स (बिना मैथ्स) में 12वीं पास किया है. क्या मैं डीयू में बीकॉम कर सकता हूं? – नेयाज़ अहमद
मेरिट में आने के बाद आप बीकॉम में दाखिला ले सकते हैं. बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स ऑनर्स के लिए पात्र नहीं हैं.
-मैंने डीयू के फॉर्म में पारिवारिक आय 5-10 लाख भर दी है. मैं ओबीसी नॉन-क्रीमीलेयर में आता हूं और परिवार की आय 5 लाख से कम है. मैंने इनकम सर्टिफिकेट भी अपलोड किया है. क्या एडमिशन में कोई समस्या आयेगी? -अविनाश रॉय
यदि फॉर्म में आय और इनकम सर्टिफिकेट में आय में अंतर पाया जाता है. फॉर्म निरस्त हो सकता है.
-बीए अरेबिक ऑनर्स के लिए कब तक आ‌वेदन कर सकते हैं? क्या दस्तावेजों की मूल प्रति को अपलोड करना होगा? – ए रहीम
बीए अरेबिक ऑनर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 22 जून ही है. आवेदन प्रक्रिया अन्य कोर्सेज की ही तरह है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel