23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लॉटरी से दर्जी हुआ लखपति

ऊपरवाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के. ऐसा ही कुछ हुआ दुबई में रहनेवाले एक भारतीय दर्जी फसलुद्दीन के साथ. हाल ही में फसलुद्दीन को बेटा हुआ और उसके बाद बारी थी लक्ष्मी की, वह लॉटरी से पूरी हुई. दस साल से अपनी किस्मत को आजमा रहे केरल निवासी का वर्षो पुराना सपना पूरा […]

ऊपरवाला जब देता है तो छप्पर फाड़ के. ऐसा ही कुछ हुआ दुबई में रहनेवाले एक भारतीय दर्जी फसलुद्दीन के साथ. हाल ही में फसलुद्दीन को बेटा हुआ और उसके बाद बारी थी लक्ष्मी की, वह लॉटरी से पूरी हुई.

दस साल से अपनी किस्मत को आजमा रहे केरल निवासी का वर्षो पुराना सपना पूरा हो गया, जब उन्हें पता चला कि लॉटरी में इस बार उनका नाम आ ही गया और वो भी प्रथम पुरस्कार के लिए. दो लग्जरी कार क्यूएक्स-60 व जी-25. इसके अलावा उन्हें लगभग 17 लाख रुपये नगद भी मिले. दुबई शॉपिंग फेस्टिवल 2014 के आयोजकों के मुताबिक, फसलुद्दीन फेस्टिवल के दूसरे दिन इनफिनिटी मेगा लॉटरी के विजेता बने.

गौरतलब है कि फसलुद्दीन पिछले दस साल से दुबई में रह रहे हैं और हर साल अपने दोस्तों के साथ लॉटरी की टिकट खरीदा करते थे. इस बार उन्होंने अकेले टिकट खरीदा. खबर के अनुसार उन्हें इस बार जीतने का पूरा भरोसा था और जब उनके जीतने की खबर उन्हें फोन पर मिली तो वे काफी रोमांचित हो गये. फसलुद्दीन इनामी रकम का कुछ हिस्सा अपने जरूरतमंद दोस्तों पर भी खर्च करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें