15.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

#DU Admission : डीयू में इस बार गणित और बीकॉम की चमक फीकी पड़ी

।।ब्यूरो, नयी दिल्ली।। हाल के वर्षों में मैथ्स ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स ऑनर्स जैसे कोर्स छात्रों को आकर्षित करते रहे हैं, लेकिन इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के इच्छुक छात्रों की पसंद पर नजर डालें, तो इन कोर्सेज की चमक फीकी पड़ती दिख रही है. अब तक हुए कुल आवेदनों में लगभग 80 […]

।।ब्यूरो, नयी दिल्ली।।

हाल के वर्षों में मैथ्स ऑनर्स, बीकॉम ऑनर्स और इकोनॉमिक्स ऑनर्स जैसे कोर्स छात्रों को आकर्षित करते रहे हैं, लेकिन इस बार दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले के इच्छुक छात्रों की पसंद पर नजर डालें, तो इन कोर्सेज की चमक फीकी पड़ती दिख रही है. अब तक हुए कुल आवेदनों में लगभग 80 प्रतिशत छात्रों ने इंगलिश ऑनर्स कोर्स को वरीयता दी है. इसके पीछे सबसे बड़ा कारण यह है कि इस कोर्स के लिए सभी स्ट्रीम के छात्र आवेदन कर सकते हैं.
हालांकि, बीकॉम कोर्स में भी अन्य स्ट्रीम के छात्र रुझान करते रहे हैं, लेकिन इस बार इंगलिश ऑनर्स के बाद पॉलिटिकल साइंस, बीए ऑनर्स इकोनॉमिक्स को छात्र अधिक तवज्जो दे रहे हैं. इस बार सीबीएसइ बोर्ड का मैथ्स का पेपर कठिन आने से छात्रों को कम अंक मिले हैं. इससे मैथ्स, कंप्यूटर साइंस, बीकॉम ऑनर्स, जनरल मैथेमेटिकल कोर्स को चुननेवालों की संख्या में कमी आयी है. क्योंकि इन कोर्सेस के लिए डीयू ने मैथ्स को अनिवार्य किया हुआ है.
अब तक 2.44 लाख से अधिक छात्रों ने कराया रजिस्ट्रेशन
दिल्ली विश्वविद्यालय के स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आवेदन करनेवालों की संख्या 2,44,995 के आंकड़े पर पहुंच चुकी है. शनिवार शाम छह बजे तक एडमिशन पोर्टल पर कुल रजिस्ट्रेशन करानेवालों में से 1,38,692 ने फीस का भुगतान कर दिया था. छात्र सबसे अधिक इंगलिश कोर्स के लिए आवेदन कर रहे हैं. विश्वविद्यालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, यूजी एडमिशन पोर्टल पर 68,463 लड़कों और 70,223 लड़कियों ने आवेदन किया. अन्य कैटेगरी के तहत अब तक छह छात्रों ने आवेदन किया है. वर्गवार आवेदकों में सामान्य वर्ग के तहत 94,465 छात्रों, अन्य पिछड़ा वर्ग (नॉन-क्रीमीलेयर) के तहत 19,494 छात्रों, अनुसूचित जाति के तहत 20,557 छात्रों और अनुसूचित जनजाति के तहत 3,466 छात्रों ने आवेदन किया है.
एडमिशन काउंसेलिंग
-मैं जानना चाहता हूं कि दिल्ली विश्वविद्यालय के किस कोर्स के लिए आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून है- प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्स के लिए या मेरिट आधारित कोर्स के लिए? – आसिफ रजा, जमशेदपुर
आवेदन की यह प्रक्रिया 12वीं के अंकों के आधार पर होनेवाले एडमिशन के लिए चल रही है. इसकी अंतिम तिथि 19 जून है. प्रवेश परीक्षा आधारित कोर्स के लिए अंतिम तिथि 31 मई थी, जो कि निकल चुकी है.
-मैंने झारखंड बोर्ड से साइंस स्ट्रीम में 71.2 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं की है. मेरे इंगलिश में 70 अंक, फिजिक्स में 75 अंक, केमिस्ट्री में 78 अंक, मैथ्स में 63 अंक और कंप्यूटर साइंस में 70 अंक हैं. मैं डीयू में बीए हिस्ट्री और बीए सोशियोलॉजी ऑनर्स के लिए आवेदन किया हूं. बेस्ट फोर में मेरे किन-किन विषयों के अंकों शामिल किया जायेगा? -पीयूष प्रसाद
बीए (ऑनर्स) प्रोग्राम में दाखिला एक भाषा और तीन अकादमिक विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा. चूंकि आपने 12वीं में न तो हिस्ट्री की पढ़ाई की और न ही सोशियोलॉजी की, इसलिए आपके अंकों में कटौती की जायेगी.
-मैंने सीबीएसइ बोर्ड से साइंस (बायो) में 12वीं पास की है. मेरे पास मैथ्स नहीं था. क्या मैं केमिस्ट्री/ बॉटनी (ऑनर्स) के लिए आवेदन कर सकती हूं? क्या डीयू में एडमिशन लेने के लिए 12वीं में मैथ्स का होना जरूरी है? – अर्चना गुप्ता
आप बीएससी (ऑनर्स) बॉटनी के लिए आवेदन कर सकती हैं. इसके लिए 12वीं में मैथ्स की अनिवार्यता नहीं है. केमिस्ट्री ऑनर्स के लिए मैथ्स जरूरी है. बीएससी (ऑनर्स) के लिए ऐसे कई कोर्स जैसे-जियोलॉजी, फूड टेक्नोलॉजी, बायोकेमिस्ट्री, लाइफ साइंसेज, माइक्रोबायोलॉजी, जूलॉजी, बॉटनी और बायोलॉजिकल साइंस हैं, जिसके लिए मैथ्स की अनिवार्यता नहीं है.
-मैं जानना चाहता हूं कि क्या एडमिशन के बाद 10वीं की मार्कशीट लौटा दी जायेगी या नहीं? क्यों कि मुझे अगस्त माह में एक इंटरव्यू में शामिल होना है, जहां इसकी जरूरत पड़ेगी. -विशाल अग्निहोत्री
एडमिशन प्रक्रिया चलने तक कॉलेज आपकी मार्कशीट को रखते हैं, इसके बाद सभी प्रमाणपत्र आपको वापस कर दिये जायेंगे.
-मैंने 2009 में यूपी बोर्ड से 48.88 प्रतिशत अंकों के साथ 12वीं पास किया था. मैं एससी कैटेगरी से हूं. 2009 से अब तक एडमिशन नहीं ले पाया हूं. क्या गैप होने से एडमिशन में कोई दिक्कत हो सकती है? -हरविंदर सिंह
पढ़ाई में गैप आने से कोई दिक्कत नहीं होगी. लेकिन इतने कम अंक होने के कारण प्रवेश मिल पाने की संभावना काफी कम है.
-मैंने 2006 में 12वीं पास की है, अब डीयू के बीए कोर्स में एडमिशन लेना चाहता हूं, मुझे किस-किस सर्टिफिकेट की जरूरत होगी?
आपको 10वीं का प्रमाणपत्र, 12वीं का अंकपत्र, आय प्रमाणपत्र, जाति प्रमाणपत्र और स्पोर्ट्स/ इसीए सर्टिफिकेट (यदि लागू हो तो) की एक प्रति को सत्यापित करके आ‌वेदन करते समय अपलोड करना होगा.
मैंने डीयू में आवेदन को पूरा करते हुए अपनी फीस भी भर दी है. लेकिन इसीए कोटा के तहत एनएसएस का जिक्र नहीं कर पायी हूं. क्या मैं फिर आवेदन कर सकती हूं? -अपराजिता
स्पोर्ट्स और इसीए कोटा के तहत आवेदकों को पांच प्रतिशत छूट दी जाती है. इस छूट का लाभ उठाने के लिए इसका जिक्र करना चाहिए. आप चाहें तो नयी आइडी से दोबारा आवेदन कर सकती हैं.
क्या मैं दो रजिस्ट्रेशन अलग-अलग विषयों से कर सकता हूं? दोनों मान्य होगा या नहीं, मुझे डर है अगर एक विषय में ना हो तो कम से कम दूसरे में जाये. -विक्रम कुमार
आपको ऐसा करने की जरूरत नहीं है, बल्कि आवेदन करते समय अधिक से अधिक कोर्स का विकल्प देना चाहिए. ऐसा करने से एडमिशन मिलने की संभावना बढ़ जाती है.
मैंने कॉमर्स स्ट्रीम में 12वीं पास किया है और इकोनॉमिक्स के क्षेत्र में कैरियर बनाना चाहता हूं. मैं जानना चाहता हूं क्या मुझे बीकॉम (ऑनर्स) में आवेदन करना चाहिए या बीए (ऑनर्स) इकोनॉमिक्स के लिए रजिस्टर करना चाहिए? – तरनजोत
आप दोनों ही कोर्स के लिए आवेदन कर सकते हैं, बशर्ते 12वीं में आपके पास अनिवार्य रूप मैथ्स एक विषय के रूप में होना चाहिए.
मैंने सीबीएसइ बोर्ड से 88 प्रतिशत अंकों के साथ पिछले वर्ष 12वीं पास किया था. मेडिकल की तैयारी के लिए एक साल ड्रॉप कर दिया. क्या मैं डीयू में जूलॉजी ऑनर्स के लिए आवेदन कर सकती हूं? साल ड्रॉप होने से अंकों की कटौती तो नहीं की जायेगी? -पूजा सरकार
साल ड्रॉप होने से किसी भी प्रकार की कटौती नहीं होगी. आप जूलॉजी ऑनर्स के लिए आवेदन कर सकती हैं. मेरिट तीन साइंस विषयों में प्राप्त अंकों के आधार पर तैयार की जायेगी.
दिल्ली विश्वविद्यालय में दाखिले से संबंधित आपके मन में कोई सवाल है, तो हमें इ-मेल करें : [email protected]
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel