नयी दिल्ली : केवल दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में ऑनलाइन आवेदन करने पर किसी भी स्टूडेंट को संत स्टीफंस कॉलेज में नामांकन नहीं मिलेगा. संत स्टीफंस कॉलेज में नामांकन की अंतिम तिथि 17 जून 2016 है. वहीं दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन की अंतिम तिथि 19 जून 2016 है. दिल्ली विश्वविद्यालय में आवेदन करने के बाद जो 11 अंकों का नंबर प्राप्त होता है, उस नंबर के साथ विद्यार्थी को संत स्टीफंस कॉलेज के वेबसाइट पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा. उसके बाद ही कोई भी विद्यार्थी संत स्टीफंस कॉलेज में नामांकन का पात्र माना जायेगा.
कोई भी विद्यार्थी अगर केवल संत स्टीफंस कॉलेज या केवल डीयू में आवेदन करेगा तो उसे संत स्टीफसं कॉलेज में नामांकन का पात्र नहीं माना जाता है. ऐसी स्थिति में विद्यार्थी का नामांकन संत स्टीफंस कॉलेज में नहीं हो जायेगा. संत स्टीफंस कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत ही आता है. इस कॉलेज में वैसे कोई भी छात्र आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने सीबीएसई से 12वीं की परीक्षा पास की हो या किसी भी बोर्ड से 12वीं के समकक्ष परीक्षा पास की है.
आवेदकों के मार्क्स के आधार पर हर साल कट ऑफ मार्क तय किया जाता है. उसी के आधार पर छात्रों का चयन कर उनकी एक परीक्षा ली जाती है. लिखित परीक्षा के बाद छात्रों का एक इंटरव्यू होता है. जिसमें संतोषजनक प्रदर्शन के बाद ही छात्रों को नामांकन मिलता है. दिल्ली विश्वविद्यालय के अंतर्गत आने वाले बाकी कॉलेजों के साथऐसा नियम नहीं है. छात्र केवल डीयू का नामांकन फार्म भरकर किसी भी कॉलेज में नामांकन के पात्र बन सकते हैं.