21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

और अब फेसबुक पर भी आया ट्रेंडिंग टॉपिक

नयी दिल्ली :ट्रेंडिंग टॉपिक फीचर ने टि¦टर को तो सुपरहिट कर दिया अब देखते हैं फेसबुक के लिए यह कितना फायदेमंद साबित होता है. जी हां, फेसबुक एक नया फीचर शामिल किया है, जिसके जरिये यूजर्स को पता चलेगा कि किस टॉपिक पर सबसे ज्यादा डिसकशन हो रहा है यानी कि कौन सा टॉपिक ट्रेंड […]

नयी दिल्ली :ट्रेंडिंग टॉपिक फीचर ने टि¦टर को तो सुपरहिट कर दिया अब देखते हैं फेसबुक के लिए यह कितना फायदेमंद साबित होता है. जी हां, फेसबुक एक नया फीचर शामिल किया है, जिसके जरिये यूजर्स को पता चलेगा कि किस टॉपिक पर सबसे ज्यादा डिसकशन हो रहा है यानी कि कौन सा टॉपिक ट्रेंड कर रहा है.

अमेरिका, यूके, भारत, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया के यूजर्स को अपनी फेसबुक प्रोफाइल के दाहिने हिस्से में ट्रेंडिंग टॉपिक्स दिखाई देने लगे हैं और आने वाले समय में बाकी देशों में भी फेसबुक पर यह फीचर शामिल कर लिया जायेगा.

हालांकि फेसबुक की मोबाइल एप्प पर यह सर्विस उपलब्ध नहीं होगी. गौरतलब है कि फेसबुक ने पिछले साल ही ट्रेंडिंग टॉपिक फीचर लाने की बात कही थी. फेसबुक पर दिख रहे ट्रेंडिंग टॉपिक्स यूजर्स के इंटरेस्ट और लोकेशन के मुताबिक होंगे.

ट्विटर की तरह फेसबुक पर बस ट्रेंडिंग टॉपिक्स नहीं दिखाये जा रहे बल्कि यह भी बताया जा रहा है कि क्यों ये टॉपिक ट्रेंड कर रहा है.

फेसबुक ने इस नये फीचर के जरिये ट्विटर को टक्कर देने की कोशिश की है, लेकिन यह तो आने वाला समय ही बतायेगा कि वह इसमें कितना कामयाब हो पाता है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें