24.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची में दुस्साहस: कॉलेज में घुस कर छेड़खानी, छात्रा का दुपट्टा खींचा

रांची: बड़ा तालाब के समीप स्थित मारवाड़ी कॉलेज में शुक्रवार को चार बाहरी युवकों ने एमबीए की एक छात्रा के साथ छेड़खानी की. छात्रा ने जब विरोध किया, तो युवकों ने उसे सबक सिखाने की धमकी दी. इसी बीच सूचना मिलने पर कॉलेज के छात्र वहां पहुंचे और छेड़खानी कर रहे युवकों को खदेड़ दिया. […]

रांची: बड़ा तालाब के समीप स्थित मारवाड़ी कॉलेज में शुक्रवार को चार बाहरी युवकों ने एमबीए की एक छात्रा के साथ छेड़खानी की. छात्रा ने जब विरोध किया, तो युवकों ने उसे सबक सिखाने की धमकी दी. इसी बीच सूचना मिलने पर कॉलेज के छात्र वहां पहुंचे और छेड़खानी कर रहे युवकों को खदेड़ दिया. घटना के बाद विद्यार्थियों ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन किया. साथ ही आरोपी युवकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग की. इस संबंध में नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

प्राथमिकी के अनुसार, हिंदपीढ़ी के लेक रोड निवासी चार युवक शाहिद, साकिब, अमन व हर्ष मारवाड़ी कॉलेज पहुंचे. परिसर में इन युवकों ने एमबीए की छात्रा का पहले दुपट्टा खींचा, फिर हाथ पकड़ लिया. छात्रा ने जब विरोध किया, तो आरोपी युवक मारपीट करने और बाद में सबक सिखाने की धमकी देने लगे. इसी बीच मामले की सूचना मिलने पर कॉलेज के छात्रा पहुंचे और आरोपियों से भिड़ गये. छात्रों की संख्या बढ़ती देख आरोपी भागने लगे. विद्यार्थियों ने उन्हें कॉलेज से काफी दूर तक खदेड़ा.

सख्त कार्रवाई हो, नहीं तो उग्र आंदोलन
इधर, घटना के विरोध में छात्र-छात्राओं ने कॉलेज परिसर में प्रदर्शन शुरू कर दिया. सूचना मिलने के बाद हिंदपीढ़ी व कोतवाली पुलिस वहां पहुंची और विद्यार्थियों को समझाया. इस दौरान एक पुलिस पदाधिकारी द्वारा कुछ अनाप-शनाप बोलने पर छात्र उनसे उलझ गये. बाद में पुलिस अधिकारी द्वारा माफी मांगने पर वे शांत हुए. विद्यार्थियों ने कहा कि यदि आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई नहीं की गयी, तो उग्र आंदोलन किया जायेगा. करीब एक घंटे बाद मामला शांत हुआ. विद्यार्थियों ने हिंदपीढ़ी थाने में लिखित शिकायत की.

पुलिस-प्रशासन गंभीर नहीं
सात जनवरी को वीमेंस कॉलेज में छात्राओं की पिटाई के बाद रांची पुलिस की नींद नहीं टूटी है. पुलिस-प्रशासन की ओर से कॉलेज परिसर में सुरक्षा का कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है. छेड़खानी सहित अन्य प्रकार की घटनाओं पर रोक के लिए कोई ठोस योजना नहीं बनायी जा रही है. महिला-पुरुष पुलिसकर्मियों की तैनाती, नियमित गश्ती के साथ-साथ अन्य प्रकार की व्यवस्था पर गंभीरता से पहल नहीं की जा रही है.

आये दिन होती है छेड़खानी, पुलिस नहीं करती कार्रवाई
मारवाड़ी कॉलेज के प्राचार्य डॉ रणजीत सिंह ने बताया कि कॉलेज में छेड़खानी की यह पांचवीं या छठी घटना है. कई बार एसएसपी व एसपी को इसकी जानकारी दी जा चुकी है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गयी. मुहल्ले के असामाजिक तत्व आये दिन कॉलेज में छेड़खानी सहित अन्य उपद्रव करते हैं. 13 जनवरी को भी कुछ युवकों ने छेड़खानी की थी. 14 जनवरी को इसकी लिखित शिकायत की गयी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. प्राचार्य रणजीत सिंह ने बताया कि चूंकि, हमलोग वरीय अधिकारियों को कार्रवाई के लिए लिखते हैं, जिसके कारण हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी नाराज हो गये और कहा कि एसपी को लिखते हैं, तो उन्हें ही कार्रवाई के लिए भी बुलायें. हमें कहा गया था कि दो महिला सिपाही तैनात की जायेंगी, लेकिन छह माह बाद भी इस दिशा में कुछ नहीं हुआ. यदि पुलिस कॉलेज के बाहर बीच-बीच में गश्ती करे, तो असामाजिक तत्वों में खौफ रहेगा.

प्राचार्य के बयान पर प्राथमिकी
घटना के बाद प्राचार्य डॉ रणजीत के बयान पर हिंदपीढ़ी थाने में छेड़छाड़ से संबंधित नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. इसमें भुक्तभोगी छात्रा के साथ कॉलेज के कई विद्यार्थियों के हस्ताक्षर हैं. पुलिस आरोपी युवकों की गिरफ्तारी का प्रयास कर रही है.

ड्रेस कोड का पालन नहीं करते
प्राचार्य श्री सिंह ने बताया कि कॉलेज के विद्यार्थी ड्रेस कोड का पालन नहीं करते. साथ ही आइ कार्ड दिखा कर भी अंदर नहीं आते. नियम बनते हैं, तो कुछ दिन सब कुछ ठीक रहता है, लेकिन कुछ दिन के बाद फिर से वही स्थिति उत्पन्न हो जाती है. गार्ड को ड्रेस कोड व आइ कार्ड चेक करने की जिम्मेवारी दी गयी है.

सीसीटीवी लगे हुए हैं
प्राचार्य ने बताया कि मारवाड़ी कॉलेज में दो जगहों पर सीसीटीवी कैमरा लगे हुए हैं. एक और जगह सीसीटीवी लगाने का काम चल रहा है. प्राइवेट एजेंसी के गार्ड को भी तैनात किया गया है. कॉलेज प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं.

पुलिस कार्रवाई नहीं करती
कॉलेज परिसर में छेड़खानी की घटनाएं आये दिन होती हैं. इस संबंध में पुलिस को सूचित भी किया गया है, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की जाती है. इसके पूर्व भी कई बार वारदात हो चुकी है.

पूजा

ड्रेस कोड नहीं मानते
कॉलेज के विद्यार्थी ड्रेस कोड का पालन नहीं करते. कॉलेज परिसर में आइ कार्ड दिखाये बिना विद्यार्थी प्रवेश करते हैं. प्रबंधन की ओर से भी इस दिशा में सख्ती नहीं बरती जाती. इसका लाभ उठा कर बाहरी युवक अंदर घुस जाते हैं.

अनुराधा

कॉलेज में भी सुरक्षित नहीं
अब तक हमलोग सड़क पर स्वयं को सुरक्षित नहीं मानते थे. अब तो स्थिति यहां तक आ गयी है कि कॉलेज में घुस कर भी छेड़खानी की जा

रही है. ऐसे में हमें समझ में नहीं आ रहा है कि अब हम कहां अपने को सुरक्षित मानें.
श्वेता

मनचले खड़े रहते
कॉलेज के सामने ही मनचले खड़े रहते हैं. यदि पुलिस कॉलेज के पास गश्त करती, तो मनचले दुस्साहस नहीं करते. मनचले कॉलेज आनेवाली लड़कियों के साथ बेखौफ छेड़खानी करते हैं.
रागिनी

कॉलेज प्रशासन सख्त हो
इस प्रकार की घटना रोकने के लिए कॉलेज प्रशासन को भी सख्त होना होगा. कॉलेज प्रबंधन इस दिशा में गंभीरता से सोचे और ऐसी घटना होने पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई करे और पुलिस पर दबाव बनाये, ताकि मनचले यहां फटकने की हिम्मत न करें.

मनीषा

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें