13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रंप ने टीवी पत्रकार को घटिया बताते हुए कहा, प्रेस पर जारी रहेगा हमला

वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के विवादस्पद संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया पर अपना हमला तेज करते हुए उस पर ‘‘बेईमान’ होने का आरोप लगाया तथा एक टीवी पत्रकार को ‘‘घटिया’ कहा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रेस पर उनका हमला जारी रहेगा. ट्रंप (69) ने कल न्यूयॉर्क में […]

वाशिंगटन : राष्ट्रपति पद के चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के विवादस्पद संभावित उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने अमेरिकी मीडिया पर अपना हमला तेज करते हुए उस पर ‘‘बेईमान’ होने का आरोप लगाया तथा एक टीवी पत्रकार को ‘‘घटिया’ कहा. उन्होंने यह भी कहा कि प्रेस पर उनका हमला जारी रहेगा. ट्रंप (69) ने कल न्यूयॉर्क में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा, ‘‘हमें अखबारों में संभवत: निंदात्मक, या निश्चित रूप से उसके निकट की खबरें पढनी पड़ती हैं और लोग जानते हैं कि खबरें झूठी हैं, मैं प्रेस पर हमले जारी रखने जा रहा हूं.’

पूर्व रियलटी टीवी स्टार ने कहा, ‘‘मैं प्रेस को बेहद बेईमान पाता हूं. मैं राजनीतिक प्रेस को अविश्वसनीयरूपसे बेईमान पाता हूं. मैं यह कहूंगा. ठीक है. आप सभी का बहुत-बहुत धन्यवाद.’ उन्होंने जनवरी में आयोवा में सेवानिवृत्त सैनिकों के लिए एक रात में 60 लाख डॉलर का कोष जुटाए जाने पर सवाल किए जाने पर अमेरिकी मीडिया पर ये हमले किए. उन्होंने फॉक्स न्यूज द्वारा आयोजित एक रिपब्लिकन चर्चा में भाग नहीं लिया था और इसकी जगह सेवानिवृत्त सैनिकों के परमार्थ के लिए चंदा जुटाने के एक कार्यक्रम का आयोजन किया था.

ट्रंप ने कहा, ‘‘प्रेस को शर्मिंदा होना चाहिए. इस तरह का अच्छा काम करने पर मुझे कभी भी इतने बुरे प्रचार का सामना नहीं करना पडा. मेरा मानना है कि राजनीतिक प्रेस सर्वाधिक बेईमान लोगों में शामिल है जिससे मैं रू-ब-रू हुआ हूं. ‘ उन्होंने एबीसी न्यूज के पत्रकार टॉम लमास का जिक्र किया और कहा, ‘‘आप घटिया हैं क्योंकि आप तथ्यों को जानते हैं और तथ्यों को अच्छी तरह जानते हैं.’ ट्रंप को हालांकि तत्काल मीडिया और राष्ट्रपति पद के चुनाव की उम्मीदवारी की दौड़ में शामिल प्रतिद्वंद्वियों से पलटवार का सामना करना पड़ा.
व्हाइट हाउस संवाददाता संघ (डब्ल्यूएचसीए) ने ट्रंप का नाम लिए बिना प्रेस की स्वतंत्रता पर किसी तरह के हमले की निन्दा की. डब्ल्यूएचसीए के अध्यक्ष कैरोल ली ने कहा, ‘‘डब्ल्यूएचसीए प्रेस की स्वतंत्रता की संवैधानिक गारंटी को मजबूत करने के लिए राष्ट्रपति और प्रशासन के अधिकारियों तक पहुंच की वकालत करता है. हम चिंतित हैं कि कोई प्रशासन या राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार स्वतंत्र भाषण और स्वतंत्र प्रेस के प्रथम संशोधन अधिकार पर रोक लगाने की बात करेगा.’
ली ने कहा, ‘‘हम नहीं जानते कि जनवरी में व्हाइट हाउस में कौन होगा, लेकिन राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़ ने प्रेस की स्वतंत्रता के महत्व को रेखांकित किया है और डब्ल्यूएचसीए उन अधिकारों की रक्षा करना जारी रखेगा.’ राष्ट्रपति पद की उम्मीदवारी की दौड़में डेमोक्रेटिक पार्टी में सबसे आगे चल रहीं हिलेरी क्लिंटन ने इस बीच आरोप लगाया कि ट्रंप हर किसी पर हमला बोल रहे हैं.
हिलेरी ने सीएनएन के साथ साक्षात्कार में कहा, ‘‘वह हर किसी पर हमला बोलते हैं. क्या आप जानते हैं कि वह ऐसे प्रतीत होते हैं कि अपमान और हमला करना अभियान का उनका अंदाज है.’ एमएसएनबीसी के साथ एक अन्य साक्षात्कार में हिलेरी ने उम्मीद जताई कि उनके करियर में उनके द्वारा की गई हर चीज को मतदाता देखेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘अमेरिकी लोगों में मेरा यह विश्वास है कि वे यहां सही विकल्प चुनेंगे.’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें