27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बंदूक लॉबी प्रमुख ने ओबामा को दी बहस की चुनौती

न्यू यॉर्क : अमेरिका की ताकतवर बंदूक लॉबी के प्रमुख वायने लापियरे ने राष्ट्रपति बराक ओबामा को बंदूक नियंत्रण के मुद्दे पर टीवी पर एक घंटे तक बहस करने की चुनौती दी है. लापियरे ने कल नेशनल राइफल एसोसिएशन की वेबसाइट पर डाले गए एक वीडियो में यह चुनौती दी। लापियरे की इस चुनौती से […]

न्यू यॉर्क : अमेरिका की ताकतवर बंदूक लॉबी के प्रमुख वायने लापियरे ने राष्ट्रपति बराक ओबामा को बंदूक नियंत्रण के मुद्दे पर टीवी पर एक घंटे तक बहस करने की चुनौती दी है. लापियरे ने कल नेशनल राइफल एसोसिएशन की वेबसाइट पर डाले गए एक वीडियो में यह चुनौती दी। लापियरे की इस चुनौती से एक सप्ताह पहले ही लॉबी समूह ने ओबामा की ओर से दिए गए बहस के निमंत्रण को अस्वीकार कर दिया था। ओबामा ने इस लॉबी को सात जनवरी को सीएनएन टाउन हॉल स्टाइल बैठक के दौरान इन मुद्दों पर बहस के लिए आमंत्रित किया था.

वीडियो में लापियरे ने बहस के लिए अपनी चुनौती रखने से पहले राष्ट्रपति के मूल प्रस्ताव को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, ‘‘राष्ट्रपति का आकलन स्पष्ट है: ‘‘चुनाव से पहले एनआरए को नष्ट करो ताकि हिलेरी इसके बाद दूसरे संशोधन को नष्ट कर सकें। यही वजह है कि हम ओबामा की किसी भी पूर्वनिर्धारित लडाई में फंसने वाले नहीं हैं.” उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन मैं आपको बता दूं: मैं आपसे किसी भी नेटवर्क पर साझा सहमति वाले मध्यस्थ को साथ बैठाते हुए एक घंटे तक आमने-सामने की बहस करने के लिए मिलूंगा.”

उन्होंन कहा, ‘‘इसमें कोई भी पूर्व निर्धारित सवाल नहीं होंगे और न ही रटे रटाए जवाब होंगे। अमेरिकी लोग खुद यह तय करेंगे कि इस मुद्दे पर वे किस पर यकीन करते हैं- आप पर या एनआरए पर। देखते हैं कि आप एक निष्पक्ष बहस के लिए तैयार हैं कि नहीं।” इस वीडियो में लायिरे ने ओबामा और उनके रिकॉर्ड पर तीखा हमला बोला और साथ ही यह संकल्प लिया कि एनआरए बंदूकों की बिक्री संबंधी नियम कडे करने वाले उन सभी उपायों से लडाई लडेगा, जिनकी घोषणा राष्ट्रपति ओबामा ने पिछले सप्ताह की थी.

ट्विटर पर जनता के साथ बातचीत में ओबामा ने उन सवालों का कोई जवाब नहीं दिया, जिनमें पूछा जा रहा था कि क्या वह लापियरे की चुनौती को स्वीकार करेंगे?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें