बीजिंग : राजनाथ सिंह इसी हफ्ते चीन की यात्रा करेंगे जो एक दशक में भारत के किसी गृह मंत्री की पहली चीन यात्रा होगी और इस दौरान दोनों देश सीमा पार के आतंकवाद से मुकाबला और पूर्वोत्तर के आतंकवादियों को चीनी हथियारों की तस्करी जैसे प्रमुख मुद्दों सहित सुरक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों पर विचार विमर्श करेंगे.
Advertisement
सुरक्षा सहयोग को बढ़ावा देने के लिए चीन की यात्रा करेंगे राजनाथ
बीजिंग : राजनाथ सिंह इसी हफ्ते चीन की यात्रा करेंगे जो एक दशक में भारत के किसी गृह मंत्री की पहली चीन यात्रा होगी और इस दौरान दोनों देश सीमा पार के आतंकवाद से मुकाबला और पूर्वोत्तर के आतंकवादियों को चीनी हथियारों की तस्करी जैसे प्रमुख मुद्दों सहित सुरक्षा संबंधों को बढ़ावा देने के तरीकों […]
सिंह की पांच दिवसीय यात्रा 19 नवंबर से शुरु होगी. इसके पहले 2005 में तत्कालीन गृह मंत्री शिवराज पाटिल ने चीन की यात्रा की थी. सिंह की यह यात्रा जटिल सीमा विवाद को हल करने के लिए तंत्र को व्यवस्थित करते हुए दोनों देशों के बीच संबंधों में लगातार सुधार की पृष्ठभूमि में हो रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बाद दूसरे शीर्ष भारतीय नेता अपनी यात्रा के दौरान तीन दिन बीजिंग में रहेंगे और उसके बाद दो दिन शंघाई में रहेंगे. प्रधानमंत्री ने इसी साल मई में चीन की यात्रा की थी. चीन की राजनीतिक व्यवस्था में अपने समकक्ष के साथ बातचीत करने के अलावा सिंह के शीर्ष चीनी नेताओं से भी मिलने की संभावना है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement