23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदीजी से आरक्षण पर बहस को मैं तैयार : नीतीश कुमार

पटना :प्रधानमंत्री को विकास के मुद्दे पर बार बारबहसके लिए ललकारने वाले महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार ने आज कहा है कि वेमोदी जी से किसी भी दिन आरक्षण के मुद्दे पर बहस करने को तैयार हैं. उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने आरक्षण पर मोहन भागवत के बयान को मुद्दा बनाया है, वहीं भाजपा […]

पटना :प्रधानमंत्री को विकास के मुद्दे पर बार बारबहसके लिए ललकारने वाले महागंठबंधन के नेता नीतीश कुमार ने आज कहा है कि वेमोदी जी से किसी भी दिन आरक्षण के मुद्दे पर बहस करने को तैयार हैं. उल्लेखनीय है कि नीतीश कुमार ने आरक्षण पर मोहन भागवत के बयान को मुद्दा बनाया है, वहीं भाजपा ने पिछड़ों दलितों के कोटे का पांच प्रतिशत आरक्षण मुसलिमों को देने की कोशिश का महागंठबंधन पर आरोप लगाया है. कल अमित शाह ने भी एक टीवी चैनल से इंटरव्यू में कहा था कि नीतीश जी को इस मुद्दे पर अपना रुख स्पष्ट करना चाहिए.

बिहार विधानसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार में जुटे महागंठबंधन के नेता एवं मुख्यमंत्री नीतीश ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके अच्छे दिन लाने का वादा झूठा निकला. नीतीश कुमार ने कहा कि पहलेविकासके मुद्देपर भाजपा बिहार सरकार की तारीफ करती थी. लेकिन आज इस मामले पर निंदा करती हैं. इसके साथ ही उन्होंनेबढ़ती महंगाई के लिए एनडीए सरकार परहमलाबोलते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा.

पांचवें चरण के लिए प्रचार करने के दौरान एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए पर तीखा हमला बोला हैं. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बिहार आकर बड़ी संख्या में चुनावी सभाएं कर रहे हैं. इस दौरान वे लोकसभा चुनाव की तरह एक बार फिर से राज्य की जनता से जमकर वादे कर रहे हैं. नीतीश कुमार ने कहा कि पुराने वादों को अब तक पूरा किया नहीं गया हैं और एक बार फिर से नये वादे कर पीएम मोदी भाजपा के पक्ष में वोट करने की मांग कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के दौरान नरेंद्र मोदी ने अच्छे दिन लाने का वादा किया था, जो झूठ निकला.

इसके साथ ही महागंठबंधन के नेता ने कहा कि जदयू जब भाजपा के साथ खड़ी थी, उस दौरान भाजपा वाले कहा करते थे कि बिहार में विकास हो रहा हैं और आज अलग होने के साथ ही कह रहे है, राज्य में विकास को लेकर कोई काम नहीं किया गया हैं. वहीं, दाल की बढ़ती कीमतों को लेकर उन्होंने निशाना साधते हुए कहा कि राज्य सरकार दाल का काराेबार नहीं करती हैं. आज गरीबों की थाली से दाल गायब हो गया हैं. इसके लिए केंद्र सरकार जिम्मेदार हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें