11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

बिहार चुनाव का बड़ा सवाल : शॉटगन किसके शत्रु और किसके मित्र हैं?

पटना : बॉलीवुड अभिनेता एवं पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोरचा खोलते हुए वरिष्ठ नेताओं को नसीहत दी है. भाजपा सांसद ने कहा कि पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मान देना जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने पांच सितारा होटल में प्रेसवार्ता करने को […]

पटना : बॉलीवुड अभिनेता एवं पटना साहिब से भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने एक बार फिर अपनी ही पार्टी के खिलाफ मोरचा खोलते हुए वरिष्ठ नेताओं को नसीहत दी है. भाजपा सांसद ने कहा कि पार्टी के जमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मान देना जरूरी है. इसके साथ ही उन्होंने पांच सितारा होटल में प्रेसवार्ता करने को लेकर तंज कसते हुए रविवार को ट्वीट किया और कहा कि पांच सितारा होटलों में पत्रकार सम्मेलनों से अधिक जमीन से जुड़े कार्यकर्ताओं को सम्मान देने की जरूरत है. आपको बता दे कि कल ही उन्होंने कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला से भी मुलाकात की है. बीते कई माह से पार्टी से नाराज चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा के इन एक्शनों को लेकर भाजपा के वरिष्ठ नेता परेशान हैं. राजनीतिक गलियारों में इस बात को लेकर चर्चा गरम है कि अब शत्रुघ्न किस राह चलने की तैयारी कर रहे हैं.

सुरजेवाला से मुलाकात
भाजपा सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने सोमवार शाम कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सिंह सुरजेवाला से मुलाकात की. हालांकि इस मुलाकात के बाद रणदीप ने कहा कि यह एक सामान्य बातचीत थी, इसके राजनीतिक मायने नहीं खोजे जाने चाहिए. वहीं, पार्टी से नाराज चल रहे शत्रुघ्न सिन्हा ने इस मुलाकात पर कोई कमेंट नहीं किया. उधर, राजनीतिक गलियारों में सुरजेवाला और शत्रुघ्न के बीच हुई इस मुलाकात के कई मायने निकाले जा रहे हैं.

चुनाव में अब तक के प्रदर्शन को बताया निराशाजनक
भाजपा के शत्रुघ्न सिन्हा ने रविवार को एक ट्वीट में बिहार चुनाव के लिए पहले और दूसरे चरण के मतदान में पार्टी के प्रदर्शन को निराशाजनक बताया और कहा कि हो सकता है मेरा अनुमान गलत साबित हो. हालांकि उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि अगले चरणों में पार्टी बेहतर प्रदर्शन करेगी.

नमो की रैली रदद् होने से गया नकारात्मक प्रभाव
इससे पहले, शनिवार को सांसद सिन्हा ने ट्वीट कर कहा था कि बिहार के कुछ स्थानीय तानाशाह नेताओं द्वारा गड़बड़ी फैलाने और अवांछनीय परिस्थिति के कारण भाजपा को अपने स्टार प्रचारक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की बिहार रैलियों को अंतिम क्षणों में रद्द करना पड़ा. अंतिम क्षणों में ऐसा होने से राज्य की आम जनता में नकारात्मक संदेश जाता है.

महंगाई के मुद्दे पर केंद्र सरकार को घेरा
वहीं, बिहार चुनाव में विरोधियों को महंगाई के मुद्दे पर एनडीए सरकार को घेरने का एक मौका देते हुए शत्रुघ्न सिन्हा ने शुक्र वार को भी ट्वीट करते हुए कहा था कि दाल की कीमतें 200 रु पये तक पहुंच गयी है, सरकार को इसे कम करने के लिए जरूरी कदम उठाने चाहिए. हमने पहले प्याज के आंसू देखे हैं, उसे नहीं भूलना चाहिए.

नीतीश से मुलाकात को लेकर सुर्खियों में रहे थे शत्रुघ्न
बिहार चुनाव को लेकर शुरुआती राजनीतिक हलचलों के बीच सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ मुलाकात की थी. जिसके बाद वे चर्चा में रहे थे. हालांकि उन्होंने बाद में नीतीश के साथ मुलाकात को निजी करार दिया था. उस दौरान उन्होंने पार्टी से अपनी नाराजगी को कभी खुलकर स्वीकार नहीं किया. नीतीश कुमार से मुलाकात के साथ ही उन्होंने उनकी तारीफ भी की थी. वहीं, सिन्हा दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की भी तारीफ कर चुके हैं.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel