बेकनोर (कजाखस्तान) : एक सोयूज अंतरिक्ष यान आज तडके अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आइएसएस) के लिए रवाना हो गया. इस यान में तीन अंतरिक्षयात्री सवार हैं. इन तीनों ने सोयूज रॉकेट के जरिए अंतरराष्ट्रीय समयानुसार तडके चार बजकर 37 मिनट पर उडान भरी. इस यान में अंतरिक्ष में जाने वाला डेनमार्क का पहला नागरिक भी सवार था. रॉकेट ने उसी लॉन्चपैड से उडान भरी, जिसका इस्तेमाल यूरी गगारिन ने वर्ष 1961 में अंतरिक्ष में ऐतिहासिक प्रवेश के लिए किया था. इस उडान के साथ ही कजाखस्तान में स्थित गगारिन लॉन्च पैड से 500वां प्रक्षेपण भी हो गया.
इस लॉन्च पैड का नाम सोवियत संघ के इस पुरोधा अंतरिक्षयात्री के नाम पर रखा गया है. इस मिशन के नियंत्रक की ओर से यह संदेश प्रसारित किया गया, ‘चालक दल अच्छा कार्य कर रहा है, यान में सबकुछ ठीक है.’ रूसी अंतरिक्ष एजेंसी रॉस्कोस्मोस के वरिष्ठ अंतरिक्ष यात्री सरजेई वॉल्कोव एक दल का नेतृत्व कर रहे हैं, जिसमें पहली बार उडान भर रहे एडेन एमबेतोव (कजाखस्तान) और यूरोपियन स्पेस एजेंसी के एंड्रियाज मोगेनसेन शामिल हैं.
इनके दो दिन में आइएसएस तक पहुंचने की संभावना है. वोल्कोव आईएसएस में रुकेंगे जबकि एमबेतोव और मोगेनसेन अगले सप्ताह पृथ्वी पर लौट आएंगे. मोगेनसेन डेनमार्क के ऐसे पहले व्यक्ति हैं, जो अंतरिक्ष में दाखिल होने जा रहे हैं.