17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अपने युवाओं की क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल करने के लिए तैयार है भारत : सीनेटर

वाशिंगटन : एक अमेरिकी सीनेटर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपने युवाओं की क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका को अपने समक्ष मौजूद विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए अपने संसाधनों का लाभ उठाने की आवश्यकता हैं. सीनेटर कोरी बूकर […]

वाशिंगटन : एक अमेरिकी सीनेटर ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अपने युवाओं की क्षमताओं का पूरा इस्तेमाल करने के लिए तैयार है. उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका को अपने समक्ष मौजूद विभिन्न चुनौतियों से निपटने के लिए अपने संसाधनों का लाभ उठाने की आवश्यकता हैं. सीनेटर कोरी बूकर ने कल कहा, ‘हम दोनों देश रोजगार सृजन, सामाजिक गतिशीलता और स्वच्छ ऊर्जा से जुडी चुनौतियों से निपटने के लिए मिलकर भारतीय और अमेरिकी संपत्तियों का लाभ उठा सकते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी टिकाउ विकास के महत्व पर बल दिया है. उन्हें यह सुनिश्चित करने पर भी जोर दिया है कि विविध और पर्यावरण अनुकूल ऊर्जा स्रोतों तक सभी भारतीय की पहुंच बनाई जाए.’ सीनेटर ने प्रधानमंत्री मोदी की प्रशंसा करते हुए कहा, ‘मैं उन आर्थिक एवं सामाजिक नीतियों के प्रति प्रधानमंत्री मोदी की प्रतिबद्धता से प्रोत्साहित हुआ हूं जो केवल बुनियादी ढांचे में ही निवेश की बात नहीं करतीं बल्कि भारत की मानव क्षमता का भी विकास करती हैं.

भारत की आधी आबादी की आयु 25 वर्ष से कम है और हाल में हुए चुनावों में 66 प्रतिशत लोगों ने मतदान किया है. इससे यह स्पष्ट है कि भारत अपने सबसे मूल्यवान संसाधन – अपने युवाओं की क्षमता का पूरा इस्तेमाल करने के लिए तैयार है.’ न्यूजर्सी का प्रतिनिधित्व करने वाले पहले अफ्रीकी अमेरिकी बूकर ने कहा कि मोदी द्वारा पिछले वर्ष की गई अमेरिका यात्रा ने दोनों देशों के बीच संबंधों में एक अर्थपूर्ण क्षण का संकेत दिया.

उन्होंने कहा, ‘यह अधिक स्पष्ट हो गया है कि सबसे पुराने और सबसे नये लोकतांत्रिक देश हमारे सामने मौजूद ऐतिहासिक अवसरों का लाभ उठाने के लिए एक परिवर्तनकारी संबंध स्थापित कर सकते हैं.’ सीनेटर ने कहा, ‘वैश्विक अर्थव्यवस्था में प्रतिस्पर्धा करने के लिए अमेरिका और भारत को युवाओं की शिक्षा और रोजगार के लिए अवसरों को बढाना चाहिए. मुझे लगता है कि हमारे आपसी विकास लक्ष्यों में निजी सेक्टर को शामिल करके हम इन चुनौतियों से निपट सकते हैं और उन्हें सहयोग के अवसरों में तबदील कर सकते हैं.’

उन्होंने कहा कि वह नए भारतीय राजदूत अरुण कुमार सिंह का 10 अगस्त को न्यूजर्सी में स्वागत करने का इंतजार कर रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें