बीजिंग : दो साल के अंदर चीन परमाणु ऊर्जा के उत्पादन के मामले में दक्षिण कोरिया और जापान से आगे बढ जाएगा और परमाणु ऊर्जा का तीसरा सबसे ज्यादा उत्पादन करने वाला देश बन जाएगा. जलवायु परिवर्तन के लिए चीन की राष्ट्रीय योजना (2014-15) के अनुसार चीन सरकार ने जलवायु परिवर्तन के खिलाफ संघर्ष के लिए 2020 तक अपनी प्राथमिक ऊर्जा खपत में गैर-जीवाश्म ईंधन की हिस्सेदारी 15 प्रतिशत बढाने का लक्ष्य तय किया है.
अमेरिकी ऊर्जा सूचना प्रशासन (इआइए) ने कहा, ‘इस लक्ष्य की प्राप्ति में मदद के लिए चीन परमाणु क्षमता 58 गीगा वाट तक बढाना चाहता है और 2020 तक 30 गीगा वाट निर्माणाधीन है.’ इआइए ने कहा कि उम्मीद की जा रही है कि चीन परमाणु ऊर्जा की उत्पादन क्षमता में इस साल के अंत तक कोरिया गणराज्य और रूस को पीछे छोड देगा और 2017 के करीब वह जापान को पछाड देगा.
तब, बस वह अमेरिका और फ्रांस के पीछे रहेगा. चीन ने 2013 की शुरुआत से ले कर अब तक 10 परमाणु ऊर्जा संयंत्र जोडे हैं जिससे उसकी ऊर्जा उत्पादन क्षमता में 10 गीगा वाट का इजाफा हुआ है. अब चीन की कुल स्थापित परमाणु क्षमता 23 गीगा वाट है.

