10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

चीन में तलाक की बढती दर महिलाओं की तरक्की का संकेत : विशेषज्ञ

बीजिंग : चीन में तलाक की दर वर्ष 2003 के बाद से काफी बढ गई है और पिछले साल 30 लाख से ज्यादा दंपतियों की शादियां टूट चुकी हैं. चीन की इस स्थिति के बारे में विशेषज्ञों का सैद्धांतिक तौर पर मानना है कि यह विश्व की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश में नारीवाद के […]

बीजिंग : चीन में तलाक की दर वर्ष 2003 के बाद से काफी बढ गई है और पिछले साल 30 लाख से ज्यादा दंपतियों की शादियां टूट चुकी हैं. चीन की इस स्थिति के बारे में विशेषज्ञों का सैद्धांतिक तौर पर मानना है कि यह विश्व की सबसे ज्यादा जनसंख्या वाले देश में नारीवाद के उत्थान और महिलाओं की सामाजिक प्रगति का प्रतीक है.

नागरिक मामलों के मंत्रालय की हालिया रिपोर्ट के अनुसार, वर्ष 2014 में 36 लाख से ज्यादा दंपतियों का तलाक हुआ और तलाक की दर 2.7 प्रति हजार रही. इससे पिछले साल यह दर 2.6 प्रति हजार थी. सेंट्रल चाइना नॉर्मल यूनिवर्सिटी में सेक्सोलॉजी के प्रोफेसर पेंग शियाओहुई ने कहा,’ तलाक की बढती दर दिखाती है कि अब ज्यादा महिलाओं ने अपने समानता के अधिकार के लिए आवाज उठाना शुरु कर दिया है. यह सामाजिक प्रगति का प्रतीक है.’

पेंग ने कहा कि शादी एक ऐसी सामाजिक शर्त रही है, जिसमें पुरुष का वर्चस्व रहा है. समाज तब प्रगति करता है, जब महिलायें शादी के बाहर खुश रह पाती हैं या जब वे अपने बच्चे खुद पालती हैं और उन्हें भेदभाव का सामना नहीं करना पडता. सरकारी द मिरर की खबर के अनुसार, शिनजियांग उइगर स्वायत्त क्षेत्र में तलाक की दर सबसे ज्यादा यानी 4.61 प्रति हजार है. इसके बाद पूर्वोत्तर चीन के हीलोंगजियांग और जिलिन प्रांतों का स्थान है.

वर्ष 2012 में शादी करने वाले 10 लाख दंपतियों में से 2.6 लाख दंपतियों का तलाक हो चुका है. शिनजियांग एकेडमी ऑफ सोशल साइंसेज में प्रोफेसर ली शियाओशिया ने कहा कि तलाक लेने वाले अधिकतर दंपतियों में उइगर लोग हैं, जो कि अपने धार्मिक मतों से प्रभावित हैं. उनके ये धार्मिक मत एक पति को कई पत्नियां रखने की इजाजत देते हैं.

ली ने कहा कि शिनजियांग की स्थानीय संस्कृति तलाकशुदा महिलाओं के प्रति ज्यादा सहिष्णुता और सहयोग दर्शाती है. वे आसानी से दोबारा शादी कर सकती हैं. रिपोर्ट में यह भी कहा गया कि शांक्सी प्रांत की तलाक दर 0.18 प्रति हजार है. यह दर पूरे देश में सबसे कम है.

जियांग्सु में विवाह पंजीयक के रुप में कार्यरत वी उपनाम वाले व्यक्ति ने कहा,’ पहले लोग तलाक को अपमानजनक मानते थे. अब लोग शादी को अपने माता-पिता के नजरिए से कुछ अलग तरीके से देखते हैं. वे यह बात नहीं मानते कि तलाक एक गलत फैसला है.’ वी ने कहा कि तलाक के लिए अर्जी देने वाले अधिकतर लोगों के ऐसा करने की मूल वजह व्यक्तित्वों का टकराव, माता-पिता का दखल और विवाहेतर संबंध होते हैं. चीन में लगभग 1.4 अरब की जनसंख्या है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel