प्लेन विले : अमेरिका में एक छोटा विमान घर में घुस जाने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया और विमान में सवार तीन लोग मारे गये.हालांकि पुलिस के अनुसार घर में रहने वाले लोग सुरक्षित बचने में सफल रहे. प्राप्त जानकारी के अनुसार एयरक्राफ्ट कल 5:45 मिनट शाम में एक घर में घुस गया. यह विमान पेनिसिल्वानिया से उड़ा था और मैसाच्युसेट्स जाने वाला था.
अग्निशमन दस्ता मौके पर पहुंचकर तीन घरों मे लगे आग को बुझाया. पड़ोसियों के अनुसार विमान की तेज आवाज उन्हें सुनायी पड़ी और ऐसा लगा जैसे विमान उनके सामने से उड़ा हो.
एनटीएसबी की टीम आज घटनास्थल पर पहुंचेंगी. प्रशासन मरने वालों की पहचान उनके परिवार को सूचित करने के बाद उजागर करेगी.
