बीजिंग : दक्षिणी चीन में रविवार से ही हो रही भारी बारिश के कारण कम से कम 10 लोगों की मौत हो गयी और चार लापता हैं जबकि नौ लाख से ज्यादा लोग इससे प्रभावित हुए हैं. भारी बारिश से आठ प्रांतों में व्यापक क्षति हुई है. चीन के नागरिक मामलों के मंत्रालय ने कहा कि भारी बारिश से कई प्रांतों में बाढ आने के साथ ही भूस्खलन भी हुआ है.
इसके अलावा ओलावृष्टि होने की भी खबरें हैं. प्रभावित प्रांतों में झीजियांग, अनहुई, फुजियान, जियाग्शी, हुबेई, हुनान, चोंगकिंग और सिचुआन शामिल हैं. भारी बारिश से करीब 30 करोड युआन या 4.83 करोड अमेरिकी डालर का सीधा नुकसान हुआ है. 300 से ज्यादा कमरे गिर गये हैं और हजारों हेक्टेयर क्षेत्रफल में फसल क्षतिग्रस्त हुई है.
मंत्रालय ने एक विज्ञप्ति में कहा कि पांच लोगों की डूबने से मौत हो गयी जबकि दो की मौत पत्थरों के गिरने से हो गयी. दो लोग भूस्खलन में दब गये वहीं एक व्यक्ति की मौत घर गिरने से हो गयी. सरकारी संवाद एजेंसी शिन्हुआ ने बताया कि हजारों लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.