Advertisement
अमेरिका में कई जगहों पर गोलीबारी, 8 की मौत
न्यूर्याक: अमेरिका के मिसौरी प्रांत के टायरेन में गुरुवार को हुई गोलीबारी में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी है. दक्षिण मध्य मिसौरी में हुई गोलीबारी में पुलिस ने छह अलग-अलग जगहों से मृतकों के शव बरामद किए. पुलिस ने एक घर से महिला का शव बरामद किया है. लेकिन इस बात […]
न्यूर्याक: अमेरिका के मिसौरी प्रांत के टायरेन में गुरुवार को हुई गोलीबारी में कम से कम आठ लोगों की मौत हो गयी है. दक्षिण मध्य मिसौरी में हुई गोलीबारी में पुलिस ने छह अलग-अलग जगहों से मृतकों के शव बरामद किए.
पुलिस ने एक घर से महिला का शव बरामद किया है. लेकिन इस बात की पुष्टि नहीं हो सकी है कि उसकी मौत गोलीबारी के कारण हुई है.
बताया जाता है कि एक बंदूकधारी ने घर में घुसकर 7 लोगों पर अंधाधुंध गोली चला दी .इसके बाद उसने खुद को भी गोली मार ली. पुलिस को घटना स्थल के पास एक कार में शूटर की लाश मिली है.शूटर 36 वर्ष टायरोन निवासी बताया जाता है. जिसका शव पास ही शैनॉन काउंटी के पास पाया गया.
घटना के बाद स्थानीय समयानुसार रात 10:15 बजे टेक्सस के शेरिफ़ के पास गोलियां चलने की आवाज़ सुने जाने की जानकारी फोन पर मिली. फोन करने वाली एक लड़की थी जिसने बगल वाले घर से शेरिफ़ को घटना की सूचना दी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement