13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पाक ने फ्रांस समेत सभी देशों के वाणिज्य दूतावास की सुरक्षा कड़ी की, जेआइ ने एक मिलियन मार्च का आह्वान किया

कराची : पाकिस्तान ने यहां सभी विदेशी वाणिज्य दूतावासों की सुरक्षा आज कड़ी कर दी. ऐसा दक्षिणपंथी समूहों के शुक्रवार को बड़े प्रदर्शन का आह्वान करने के मद्देनजर किया गया है. यह कदम एक फ्रांसीसी व्यंग्य पत्रिका द्वारा ‘‘गैर इस्लामिक’’ काटरून का प्रकाशन किए जाने के बाद हुए हिंसक प्रदर्शनों में चार लोगों के घायल […]

कराची : पाकिस्तान ने यहां सभी विदेशी वाणिज्य दूतावासों की सुरक्षा आज कड़ी कर दी. ऐसा दक्षिणपंथी समूहों के शुक्रवार को बड़े प्रदर्शन का आह्वान करने के मद्देनजर किया गया है. यह कदम एक फ्रांसीसी व्यंग्य पत्रिका द्वारा ‘‘गैर इस्लामिक’’ काटरून का प्रकाशन किए जाने के बाद हुए हिंसक प्रदर्शनों में चार लोगों के घायल होने के एक दिन बाद उठाया गया है.
धुर दक्षिणपंथी जमात-ए-इस्लामी (जेआइ) समूह ने कहा कि वह ‘शार्ली हेब्दो’ के खिलाफ प्रदर्शन के लिए शुक्रवार को सड़कों पर 10 लाख लोगों को उतारेगा. शार्ली हेब्दो ने बुधवार को दोबारा विवादास्पद स्केच का प्रकाशन किया था. इससे पहले पिछले सप्ताह फ्रांस में दो इस्लामी बंदूकधारियों ने पत्रिका के दफ्तर पर हमला किया था जिसमें 12 लोग मारे गए थे.
जेआइ प्रमुख सिराजुल हक ने पैगंबर मोहम्मद के काटरून का प्रकाशन किए जाने की निंदा करते हुए कल रैली की घोषणा की थी. इस काटरून को मुस्लिम गैर इस्लामिक मानते हैं.जमात उद दावा प्रमुख हाफिज सईद ने लाहौर में कल एक और प्रदर्शन की घोषणा की है.
दक्षिणपंथी धार्मिक समूहों के प्रदर्शन के आह्वान के मद्देनजर पुलिस ने सभी विदेशी वाणिज्य दूतावासों की सुरक्षा बढा दी है. इसमें फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास भी शामिल है. फ्रांसीसी वाणिज्य दूतावास के बाहर ही शुक्रवार को हिंसक प्रदर्शन में एएफपी के एक फोटो पत्रकार और तीन अन्य लोग घायल हो गए थे.
पुलिस ने वाणिज्य दूतावास के निकट कंटेनर, सीमेंट का ब्लॉक लगाया है और कम से कम एक दर्जन गश्ती वाहनों को तैनात किया है. सिंध के सूचना मंत्री शरजील मेमन ने कहा, ‘‘कल जो हुआ उसके बाद ये एहतियाती उपाय हैं.’’ एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि पुलिस और अर्धसैनिक बलों की भारी टुकड़ियां कराची में फ्रांसीसी समेत सभी वाणिज्य दूतावासों के बाहर तैनात की गयी है. एक अर्धचिकित्साकर्मी ने बताया कि जेआइ समर्थकों और पुलिस के बीच कल हुए खूनी संघर्ष में घायल हुआ फोटो पत्रकार यहां आगा खान यूनिवर्सिटी अस्पताल में अब स्वास्थ्य लाभ कर रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें