‘द नोलन’ ग्रुप की गायिका बर्नी नोलन का आज यहां 52 वर्ष की उम्र में निधन हो गया. वह स्तन कैंसर से पीड़ित थीं. एस शोबिज की खबर के अनुसार, बर्नी के परिवार के प्रवक्ता ने कहा ‘बर्नी का आज सुबह निधन हो गया. तब उनके परिवार के सदस्य उनके आसपास थे. पूरा परिवार शोकाकुल है.’ डबलिन में जन्मी बर्नी को श्रद्धांजलि देते हुए ‘डे ब्रेक’ की होस्ट लारैन केली ने ट्विटर पर लिखा है ‘बर्नी बहुत ही खास महिला थीं. वह बहुत साहसी और प्रतिभावान थीं. हमें उनकी कमी खलेगी.
’ केली ने शो के लिए कई बार बर्नी का साक्षात्कार किया था.‘दिस मॉर्निंग’ के होस्ट फिलिप शोफील्ड ने कहा ‘बर्नी के साहस के हम कायल हैं. उनकी मिसाल मिलना मुश्किल है.’ ‘ब्रूक साइड’ में बर्नी के साथ काम कर चुकीं अभिनेत्री जेनिफर एलिसन ने कहा ‘बहुत ही दुखद खबर है. बर्नी के साथ दो बार काम करने का मौका मिला जो किसी सम्मान से कम नहीं है. यादों में बर्नी हमेशा रहेंगी.’ बर्नी को वर्ष 2010 में स्तन कैंसर का पता चला था. उनकी कीमोथैरेपी हुई और मैस्टेक्टोमी सजर्री से उन्होंने अपने स्तन निकलवा दिए थे. वर्ष 2012 में उन्हें कैंसरमुक्त घोषित कर दिया गया था. लेकिन कुछ माह बाद ही कैंसर उनके मस्तिष्क, फेफड़ों, जिगर और हड्डियों में फैल गया.